ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्‍या, जानिए किस गांव का है मामला और क्‍यों हत्‍यारोपियों ने दिया घटना को अंजाम ?

A young man was shot dead in Greater Noida. Know which village the incident took place in and why the accused committed the crime?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में शनिवार शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्‍यारोपी और मृतक पूर्व में अच्‍छे दोस्‍त थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टामार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पीडित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस हत्‍यारोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्‍द ही हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी अशोक शर्मा के अनुसार कासना कोतवाली क्षेत्र के लुक्‍सर गांव निवासी विनय पुत्र अतर सिंह परिवार सहित गांव में रहता था। शनिवार शाम लगभग 6:45 बजे गांव के ही नितिन ने उसको फोन करके किसी काम से बुलाया था। विनय अपने एक रिश्‍तेदार सुमित भाटी के साथ नितिन द्वारा बताए गए स्‍थान पर पहुंचा गया। वहां पर पूर्व में ही घात लगाए बैठे नितिन शेखर, आकाश व दो अन्य साथियों संग घात लगाए बैठा हुआ था। उसने विनय को गोली मार दी। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीडित को लहूलुहान अवस्‍था में ग्रेटर नोएडा स्थित यर्थाथ अस्‍पताल लाया गया जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीडि़त परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज क लिया है। हत्‍यारोपियों के लिए पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

दो दिन पूर्व हुई कहासुनी में कर दी दोस्‍त की हत्‍या 

खबरों के अनुसार मृतक विनय और मुख्‍य आरोपी नितिन एक साल पूर्व तक अच्‍छे दोस्‍त थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर संबंध बिगड़ गए थे। चर्चा है कि दो दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए हत्‍यारोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button