गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां भेजा गया ?
More than a dozen station in-charges were transferred in Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate, know who was sent where?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार थाना प्रभारियों का तबादला कर नई तैनाती दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमश्निरेट में थाना प्रभारियों के तबादले किए गए थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार प्रभारी निरीक्षक साइबर हेल्प डेस्क थाना फेस-2 अमित भड़ाना को थाना फेस-वन का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना फेस-वन के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण सिंह को थाना सेक्टर-24 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि थाना रबूपुरा के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह को थाना सेक्टर-126 थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक मनोज कुमार को सूरजपुर पुलिस लाइन से थाना सेक्टर-142 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह को थाना सेक्टर-142 का प्रभारी निरीक्षक की तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त विजय कुमार गौतम को सूरजपुर पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी निरीक्ष्ज्ञक बनाया गया है। थाना सेक्टर-125 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है।वहीं, थाना सेक्टर-124 के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव को आईटीसेल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। सर्वेश कुमार सिंह को पुलिसलाइन से डायल 112 प्रभारी बनाया गया है। थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र नेथानी को पआईजीआरएस सेल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना एक्सप्रेस-वे की थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक सरिता मलिक को सेक्टर-108 मीडिएशन सेल प्रभारी बनाया गया है। पुलिसलाइन से उपनिरीक्षक सुनील मुमार को थाना एक्सप्रेस-वे के थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, थाना सेक्टर-142 के थानाध्यक्ष विनीत राणा को सेंट्रल जोन भेजा गया है।