ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा, 124 करोड़ की जमीन पर बसाई जा रही कॉलोनी को किया ध्‍वस्‍त, जानिए किस गांव का है मामला ?

Greater Noida Authority's bulldozer roared, demolished the colony being built on land worth 124 crores, know which village is this matter related to?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लगातार भूमाफियाओंं की कमर तोड़ने की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण का यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र में बसाई जा रही कॉलोनी को जमीनंदोज करते हुए 124 करोड़ कीमत की जमीन को अवैध कब्‍जा मुक्‍त कर लिया है। कार्रवाई के बाद प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में लोग अपनी जीवन भर की खून पसीने की कमाई को न फंसाए। यदि किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। उन्‍होंने कहा कि इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र  में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी हासिल कर लें।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों और अवैध कब्‍जे को लेकर रोडमैप तैयार किया हुआ है। योजना के अनुसार प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में कब्‍जाई जा रही जमीन से अतिक्रमण हो हटा रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण की वर्क सर्किल दो की टीम ने सुनपुरा गांव में लगभग 62 हजार वर्गमीटर जमीन पर बसाई जा रही कॉलोनी को ध्‍वस्‍त कर दिया। 20 हजार प्रति वर्गमीटर के हिसाब से इस जमीन की बाजार में कीमत 124 करोड़ रूपये आंकी गई है। इस मौके पर ग्रेटर नोएड प्राधिकरण के आला अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्‍या में पुलिस बल उपस्थित रहा। अतिक्रमण के खिलाफ लगभग 3 घंटे चली इस कार्रवाई में 6 जेसीबी मशीनें और दो डंपर लगे।परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button