सेंट्रल नोएडा जोन

सीएनजी पम्‍प पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में युवक को डंडोंं से पीटा, उपचार के दौरान मौत

Young man beaten with sticks in dispute over standing in line at CNG pump, died during treatment

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में देर रात सीएनजी पम्‍प पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक को डंडों से पीटा गया। इस घटना में पीडित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उ पचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीडित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अजय उर्फ अज्‍जु निवासी खैरपुर गुर्जर और ऋषभ निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्‍ त किया गया खून से सना हुआ डंडा भी बरामद कर लिया है। एक अन्‍य आरोपी अंकुश निवासी खैरपुर गुर्जर की पुलिस तलाश कर रही है। मामला ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि मूलरूप से गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में स्थित रिस्‍तल गांव निवासी अमन (26) अपनी बुआ के घर बिसरख आया हुआ था। बीते सोमवार देर रात वह अपनी आईटेन कार में सवार होकर बुआ के लड़के अभिषेक के साथ खेड़ा चौगानपुर गांव के करीब स्थित सीएनजी पम्‍प पर पहुंचा था। बताया जाता है कि कार में सीएनजी भरवाने के लिए अमन लाइन में लगा हुआ था। इसी बीच एक वैगेनार कार में सवार अजय उर्फ अज्‍जु भी वहां पहुंचा। वह बिना लाइन के सीएनजी भरवाने के लिए पम्‍प पर पहुंच गया। इस बीच आईटेन कार में सवार अमन ने लाइन में लगकर सीएनजी भरवाने की बात उससे कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों को शांत कर दिया। इसी बीच अजय ने फोन करके अपने दो साथियों ऋषभ और अंकुश को बुला लिया। दोनों फार्च्‍यूनर कार लेकर वहां पहुंच गए। जैसे ही अमन कार में सीएनजी भरवाकर मौके से निकला, आरोपियों ने उसको रोक लिया और डंडों से उसके ऊपर प्रहार किए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अमन अचेत होकर लहुलुहान अवस्‍था में जमीन पर गिर पड़ा। तीनों आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। अमन को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक अमन के चाचा शिवकुमार की तहरीर पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी ने बताया कि शुरूआत में उन्‍हें भी इस प्रकार की सूचना मिली थी कि अंकुश और ऋषभ फार्च्‍यूनर कार पर सवार होकर पंप पर पहुंचे थे। लेकिन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला दोनों आरोपी स्‍कूटी से मौके पर पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button