दादरी विधानसभा

बसपा उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कह दी बड़ी बात, हिन्‍दुस्‍तान के जितने लोग खुद को बड़ा गुण्‍डा समझते थे, सब मेरे पैर छूते थे

BSP candidate Rajendra Singh Solanki said a big thing, all the people of India who considered themselves big goons, all used to touch my feet.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने अपने गुण्‍डे, माफिया और बदमाशों से संबंध होने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि देश में जो लोग खुद को बड़ा बड़ा गुण्‍डा समझते थे, वह मेरे पैर छूते थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा को भी खुली चुनौती देते हुए उनके ऊपर जमकर निजी हमले भी किए हैं। उन्‍होंने कहा कि डॉ महेश शर्मा मुझे बदमाशी नहीं दिखा सकते है और न ही खरीद सकते है। ईश्‍वर ने मुझे अमूल्‍य और अतुल्‍य बनाया है। हालांकि उन्‍होंने माफियाओं के अपने साथ होने की बात से इंकार किया। यह सारी बातें राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने यू-टयूब चैनल एनसीआर खबर को दिए गए अपने साक्षात्‍कार के दौरान कहीं हैं।

मायावती उनकी जीत का आधार है 

बसपा उम्‍मीदवार से चुनावी प्रचार की रणनीति के बारे में पूछे गए सवाल पर बसपा उम्‍मीदवार ने कहा कि वह इस क्षेत्र में बहुत मजबूत है। इसका कारण यह है कि मायावती पैतृक रूप से यहीं की रहने वाली है। मुख्‍यमंत्री रहते हुए जो विकास कार्य उन्‍होंने इस जिले में किए हैं, किसी अन्‍य ने नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि मायावती ने यहां का डवलपमेंट, एक्‍सप्रेस-वे, सरकारी स्‍कूल और अस्‍पताल आदि का निर्माण भी किया है। यहीं कारण है कि बसपा उम्‍मीदवार के तौर पर उनकी चुनाव में स्थिति अन्‍य उम्‍मीदवारों से बेहतर है।

मेरा चुनाव जनता लड़ रही है

अपने चुनाव के बारे में राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मेरा चुनाव आम जनता लड़ रही है। ऊपर अल्‍लाह ताला, ईश्‍वर या गॉड और नीचे जनता मेरा चुनाव लड़ रही है। उन्‍होंने कहा कि मैं किसी जात बिरादरी की बात नहीं करता हूं। मुझे सभी बिरादरियों की वोट मिल रही हैं। मैं केवल सांकेतिक मात्र हूं। फिर भी राजपूत, गूर्जर, जाट गुस्लिम और दलित आदि सभी बिरा‍दरियां मेरे पक्ष में मतदान कर रही हैं। देहात क्षेत्र में मेरा चुनाव एकतरफा है। पांच साल से लेकर 45 साल तक का हर इंसान कहता है कि अंकल आपका चुनाव हम लड़ रहें है। यह चुनाव राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी नहीं, हम लड़ रहे हैं।

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने स्‍वीकार किया, शहर क्षेत्र के लोग मुझे कम जानते हैं  

शहरी क्षेत्र में अपनी चुनावी स्थिति के बारे में राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि नाम से मुझे सब जानते हैं। मेरे काम और आदतों को नोएडा की बहुमंजिला क्षेत्र में रहने वाले लोग कम जानते हैं। यह बात मैं स्‍वीकार करता हूं। मैं झूठ नहीं बोलता हूं। लेकिन नोएडा का देहात क्षेत्र मुझे अच्‍छी तरह जानता है। 1976 में नोएडा को मैंने ही घोषित कराया था। इस बारे में उन्‍होंने नारायाण दत्‍त तिवारी और संजय गांधी के साथ की अपनी एक घटना का भी जिक्र किया। उन्‍होंने यहां तक कहा कि ग्रेटर नोएडा को मैंने स्‍वीकृत कराया था। उन्‍होंने इस बारे में राष्‍ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह के डीसीएम के उदघाटन के समय की घटना का जिक्र किया।

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी से डॉ महेश शर्मा ने सेटिंग कर ली है ?

बसपा उम्‍मीदवार से जब पूछा गया कि लोगों में चर्चा है कि भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा ने आपसे सेटिंग कर ली है कि आप देहात में घूमते रहिए और मैं शहरी वोटों के आधार पर चुनाव जीत जाऊंगा। सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि मेरी किसी भी प्रकार की कोई सेटिंग नहीं हुई है। डॉ महेश शर्मा गलत फेहमी का शिकार है। वह शहर में मुझसे नहीं जीत सकते। शहर में भी देहात हैं। आज शहर की मल्टीस्‍टोरी बिल्डिंग खड़ी हैं उस विचार की ऊपज राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी के दिमाग से है। डॉ महेश शर्मा हल्‍की बात कहते हैं। मुझे ईश्‍वर के अतिरिक्‍त दुनिया की कोई ताकत नहीं खरीद सकती। राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी अमूल्‍य है।

मेरा चुनाव डॉ महेश शर्मा से है, योगी मोदी से नहीं

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मेरा चुनाव डॉ महेश शर्मा से है। यह चुनाव डॉ महेश शर्मा बनाम राजेन्‍द्र सोलंकी है। योगी और मोदी से नहीं है। मोदी बनारस से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी मुख्‍यमंत्री है। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी लड़ाई डॉ महेश शर्मा की जाति प्रथा के खिलाफ हैं। उन्‍होंने साम्‍प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ दिया हे। उनके घमंड के खिलाफ है। राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने रबूपुरा की एक भाजपा की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि इस बैठक में डॉ महेश शर्मा से सभी लोगों ने राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी के पक्ष में मतदान करने के बारे में कहा था। डॉ महेश शर्मा को अपनी जीत के बारे में विश्‍वास नहीं है। पिछले दो चुनाव उनके सामने कोई लड़ा नहीं है। इस चुनाव में डॉ महेश शर्मा को पसीना आ रहा है। राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि डॉ महेश शर्मा का यह बयान गलत है कि जो मोदी योगी का नहीं हुआ, वह अपने बाप का नहीं है।

डॉ महेश शर्मा विकास का कोई काम नहीं बता सकते, उन्‍होंने खुद का विकास किया है 

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विकास के नाम पर डॉ महेश शर्मा एक काम नहीं बता सकते हैं। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने जनता के विकास के स्‍थान पर खुद का विकास किया है। उन्‍होंने खुद को फकीर बताते हुए कहा कि साधु से कोई धनवान नहीं लड़ सकता है। बिरला भी नहीं लड़ सकता है।

धीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर और डॉ महेश शर्मा के मेल मिलाप को राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने बताया झूठा

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी से पूछा गया कि जिस राजपूत समाज को आप अपना मजबूत वोटबैंक बता रहे हैं। वह आपसे खिसक रहा है। जेवर विधायक और डॉ महेश शर्मा के बीच की नाराजगी दूर हो गई है। दोनों के बीच एक कार्यक्रम में मेल मिलाप हो गया है। इस पर बसपा उम्‍मीदवार ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से असफल रहा है। वहां पर राजपूत एवं मुस्लिम समाज के लोग ही उपस्थित थे। यहां से लोग यह कहते हुए खिसक गए कि जब खाने की बात आई तो उन्‍होंने कहा कि जब हमे वोट राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी को देना है तो हम खाना क्‍यों खाएं ?

अखिलेश यादव ने डॉ महेन्‍द्र नागर का केस बिगाड़ दिया

गुर्जर मतदाताओं के सपा उम्‍मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए की जा रही अपीलों के बारे में राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर मेरे मित्र है। यदि गुर्जर समाज उनके पक्ष में वोट करता है तो अच्‍छी बात है। लेकिन डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर का केस तो अखिलेश यादव ने बिगाड़ दिया है। डॉ महेन्‍द्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को दे दिया। इसके बाद राहुल नागर का टिकट काटकर वापस डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को दे दिया। डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर मेरे जिलाध्‍यक्ष रहे हैं।

बहन मायावती का आदेश माना

राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने साक्षात्‍कार के दौरान कहा कि उन्‍होंने कांग्रेस छोड़कर कोई मौका परस्‍ती नहीं की है। बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती को एक अच्‍छे उम्‍मीदवार की तलाश थी। उन्‍होंने अपने स्‍तर से सर्वे कराया। सर्वे के बाद उन्‍होंने मुझको बुलाकर कहा था कि आपको चुनाव लड़ना है। उनके आदेश को मैंने माना है। बहन मायावती की रैली के बाद मेरे पक्ष में माहौल बनेगा। राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भले ही पहले पक्ष में मतदान कम हुआ हो लेकिन गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 10 प्रतिशत मतदान बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button