राष्ट्रीय

बचेगा पैट्रोल-डीजल पर होने वाला भारी भरकम खर्च, पानी से चलेगा स्‍कूटर, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Huge expenditure on petrol and diesel will be saved, scooter will run on water, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : तेजी से बढ़ते डीजी एवं पेट्रोल की कीमतों के कारण लोग सीएनजी वाहनों को पसंद कर रहे हैं। सीएनजी की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोगों का झुकाव इलैक्‍ट्रानिक वाहनों की ओर हुआ है। लेकिन इन वाहनों में भी कई तरह के झंझट है। इन्‍हें चार्ज करने में काफी समय लगता है। ऐसे में यदि लोगों को यह पता चल जाए कि ऑटो मोबाइल क्षेत्र में बड़ी क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। वाहन डिस्टिल वाटर से चलेंगे तो आप लोग चौंक जाएंगे। शुरूआत में इस तरह की बात पर भरोसा करना भी मुश्किल होगा। लेकिन यह सही है। ऑटो मोबाइल सेक्‍टर में इस तकनीक पर काम चल रहा है। फिलहान एक स्‍कूटर पर यह प्रयोग चल रहा है। मार्केट में इसको प्रदर्शित भी किया जाने वाला है। यह दुपहिया वाहन एक हाईड्रोजन पावर्ड स्‍कूटर होगा।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई जनरेशन का यह हाईड्रोजन इंधन से चलने वाला यह दुपहिया स्‍कूटर डिस्टिल वाटर से चलेगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्‍कूटर एक लीटर डिस्टिल वाटर में लगभग 55 किमी की दूरी तय कर सकेगा। पानी समाप्‍त होने की स्थिति में यह स्‍कूटर आपात स्थिति में साईकिल की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। इस स्‍कूटर का एक कॉन्‍सेप्‍ट प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में लाया लाया गया। एक्सपो में वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने शोकेस किया है। यह स्‍कूटर हाईड्रोजन फ्यूल सेल और इलै‍क्‍ट्रोलाइजर टेक्‍नोलॉजी से चलेगा। निकट भविष्‍य में यह ऑटो मोबाइल इंडस्‍ट्री में बड़े बदलावों का कारण बन सकता है। इससे प्रदूषण तथा ग्‍लोबल वार्मिंग की रोकथाम में भी सहयोग मिलेगा। फिलहाल यह  रिसर्च एंड डेवलपमेंट के चरण में है।

Related Articles

Back to top button