ग्रेटर नोएडा जोन

किसानों के दिल्‍ली कूच में शामिल होने जा रहे सपा नेताओं को किया गया हाऊस अरेस्‍ट

SP leaders going to join farmers' march to Delhi put under house arrest

Panchayat 24 : किसानों के दिल्‍ली कूच एवं संसद घेराव की घोषणा के बाद पुलिस ने कई स्‍तर की व्‍यवस्‍था की थी। पुलिस द्वारा माजवादी पार्टी के लगभग दो दर्जन नेताओं को हाऊस अरेस्‍ट किया गया है। इनमें सपा के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी एवं दादरी विधानसभा अध्‍यक्ष रोहित मत्‍ते गुर्जर का नाम शामिल हैं। बता दें कि पुलिस हर हाल में किसानों को दिल्‍ली में प्रवेश करने से पूर्व ही जिले की सीमा में रोकना चाहती है। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद वीरवार सुबह से ही विभिन्‍न मार्गों से होते हुए बड़ी संख्‍या में किसान महामाया फ्लाईओवर पहुंच गए। यहां किसानों और पुलिस के बीच जमकर जोर आजमाइश चल रही है। वहीं, चिल्‍ला बाडॅर सहित दिल्‍ली के सभी प्रवेश द्वारों पर भारी पुलिस बल तैनात है।

क्‍या है पूरा मामला ?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आन्‍दोलन को समाजवादी पार्टी का खुला समर्थन दिया था। पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लगातार शामिल हो रहे थे। अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसानों ने दिल्‍ली कूच कर संसद के घेराव की घोषणा की थी। इसके लिए किसान सभा के नेतृत्‍व में लगातार गांवों में जानसंपर्क किया जा रहा था। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार जनसंपर्क एवं बैठकों में शामिल हो रहे थे। किसानों के दिल्‍ली कूच की घोषणा के बाद पुलिस ने किसान आन्‍दोलन में सक्रिय लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया था। समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि सुबह ही पुलिस ने उन्‍हें हाऊस अरेस्‍ट कर लिया था। वहीं दादरी विधानसभा अध्‍यक्ष रोहित मत्‍ते गुर्जर को हाऊस अरेस्‍ट के बाद बादलपुर कोतवाली ले जाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button