नोएडा जोन

नोएडा के चर्चित क्रू सदस्‍य सूरजमान हत्‍याकांड़ में 25 हजार के ईनामी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

Noida's famous crew member Surajman murder case carrying a reward of Rs 25,000 shot in police encounter, arrested

Panchayat 24 : नोएडा के बहुचर्चित क्रूम सदस्‍य सूरजमान हत्‍याकांड़ में वांछित 25 हजार के ईनामी नवीन शर्मा निवासी विजय विहार दिल्‍ली को सेक्‍टर-43 के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उपचार के लिए उसको करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्‍जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नवीन शर्मा की क्रू सदस्‍य सूरजमान हत्‍याकांड़ में तलाश थी। वह दिल्‍ली के कुख्‍यात कपिलमान गिरोह का शॉर्प शूटर है। उसने कपिलमान के साथ मिलकर दिल्‍ली में एक बिल्‍डर की हत्‍या को भी अंजाम दिया है। वह एक साल जेल में भी रहा था। नवीन ने सूरजमान हत्‍याकांड में सूरजमान की कपिलमान गिरोह के लिए रैकी की थी। उसने ही हत्‍याकांड के लिए शूटर उपलब्‍ध कराए थे। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी नवीन शर्मा पूछताछ में हत्‍याकांड के बारे में अहम जानकारियों मिलने की संभावना है।

क्‍या है क्रू सदस्‍य सूरजमान हत्‍याकांड़ ?

नोएडा के सेक्‍टर-104 स्थित लोटा पनास सोसायटी में मूलरूप से दिल्‍ली के वजीरपुर निवासी सूरजमान परिवार सहित रहता था। वह एक क्रू सदस्‍य था। बीती 19 जनवरी को वह रोजाना की तरह जिम से वर्कआउट करके घर लौट रहा था। कार में बैठते ही  बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके ऊपर आंधाधुंध गोलियां बरसा दी। एक अन्‍य बाइक सवार घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर बाइक स्‍टार्ट करके खड़ा रहा था। बदमाशों ने हत्‍याकांड़ को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। ऐसी बातें भी सामने आई है कि जिस समय बामदश हत्‍याकांड को अंजाम दे रहे थे, उनके कुछ साथी आसपास के बाजार में रैकी कर स्थिति पर नजर रख रहे थे। यदि सूरजमान हत्‍याकांड के दौरान हत्‍यारों के सामने कोई समस्‍या आए तो उनकी मदद के लिए विकल्‍प तैयार रहे। पीडित पक्ष की ओर से दिल्‍ली निवासी धीरजमान, शक्तिमान और संजीत सहित कई अन्‍य के खिलाफ हत्‍या का ममाला दर्ज कराया था।

दिल्‍ली के दौ गैंगों की बीच चल रही गैंगवार में हुई थी सूरजमान की हत्‍या 

नोएडा में क्रू सदस्‍य सूरजमान की हत्‍या दिल्‍ली के दो कुख्‍यात गिरोह के बीच चल रही रंजिश में हुआ था। मृतक सूरजमान दिल्‍ली के एक कुख्‍यात गैंगस्‍टर प्रवेशमान का भाई था। प्रवेश मान की दिल्‍ली के एक और कुख्‍यात गैंगस्‍टर कपिलमान के गिरोह से गैंगवार चली आ रही थी। पुलिस ने इस हत्‍याकांड़ के नरेला निवासी धीरजमान और अरूण उर्फ मुन्‍नु को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में पता चला कि दिल्‍ली मृतक सूरजमान के भाई प्रवेश मान और कपिल मान के बीच जमीनी विवाद में गैंगवार चल रही थी। दोनों ओर से पांच हत्‍याएं हो चुकी है। वर्तमान में प्रवेश मान और कपिल मान मकोका के तहत दिल्‍ली की मंडोली जेल में बंद है। यही कारण था कि जान को खतरा होने की आशंका के चलते सूरजमान नोएडा आकर रह रहा था। गिरफ्तार धीरजमान गैंगस्‍टर कपिल मान का भाई है। कपिलमान का मानना था कि मृतक सूरजमान अपने भाई प्रवेश मान की आर्थिक सहायता करता है। उसकी कोर्ट में पैरवी करता है और वह उसको सजा करा सकता है। कपिल मान ने अपने भाई धीरजमान की मदद से सूरजमान हत्‍याकांड को अंजाम दिया।

 

Related Articles

Back to top button