विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र ओर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सांसद डॉ महेश शर्मा को बताया लाभार्थियों से किया संवाद
During the Vikas Bharat Sankalp Yatra, MP Dr. Mahesh Sharma was informed about the public welfare schemes of the Central and State Government and interacted with the beneficiaries.

Panchayat 24 : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। सांसद ने इन लोगों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात की। लाभार्थियों द्वारा दिए गए जवाब से सांसद संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास होगा कि मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ दिया जाए।
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में भारत विकसित संकल्प यात्रा ब्रहस्पतिवार को खुर्जा और सिकन्द्रबाद के विभिन्न गांवों तक पहुंची। स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से मुलाकात कर जानने का प्रयास किया कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ किस तरह और किस रूप में मिल रहा है। लाभार्थियों ने मुस्कुराते हुए सांसद को बताया कि वह जिले में चल रही किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस, अन्त्योदय राशन, अन्नप्रासन, आयुष्मान, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, हर घर जल योजना, एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लाभार्थियों से मिले जवाब से प्रसन्न सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि मोदी और योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकारों की योजनाएं सही दिशा में आगे बढ रही हैं। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को विकसित भारत बनाना है। राष्ट्र के हर नागरिक के उत्थान से ही इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही गांव-गांव यात्रा के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
इन गांवों तक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा ब्रहस्पतिवार को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के खुर्जा, सिकन्द्राबाद विधानसभा के गांव लाडलावास, चन्द्रावली, वजीदपुर, मोहम्मदपुर कला, कैथाला गुलावठी ग्रामीण, युसुफपुर मलगोसा, दशहरी खेरली, बहोरावास, धमैडा नारा, खुषहालपुर, सैदपुर खुर्रमपुर, में पहुंची। यहां पर यात्रा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, सुन्दरपाल तेवतिया, सुभाष भाटी, विजेन्द्र सिंह, हरिशचंद, ओमवीर प्रधान बहोरावास, सौरभ शर्मा, सचिन शर्मा, श्योदान सिंह प्रधान, संदीप तेवतिया, सुनील यादव, हरेन्द्र यादव, नंदू पंडित, ओमपाल प्रधान, संजू प्रधान, यशवीर प्रधान, सतपाल प्रधान और हरिओम डांगर आदि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।