नोएडा में बैठकर विदेशों में रह रहे लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कॉल सेंटर के माध्यम से चल रहा था गोरखधंधा
A gang that cheated people living abroad in Noida was busted, the racket was being run through a call center.

Panchayat 24 : नोएडा जोन में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह नोएडा में बैठकर ठगी की घटनाओं को कॉल सेंटर के माध्यम से अंजाम दे रहा था। छापेमारी की कार्रवाई कर पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी फरार है। पुलिस ने मौके से प्रयोग किया जा रहा काफी सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशों में रह रहे लोगों को अपना शिकार बना रहा है। स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सेक्टर-59 स्थित डी-41 पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार यह गिरोह बीओआईपी कॉल, टीएफएन और सॉफ्ट फोन के माध्यम से विदोशों में रह रहे लोगों से अवैध तरीके से धोखाधड़ी करके पैसा कमा रहा था। पुलिस ने मौके से 34 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 5 इंटरनेट राउटर, 4 चार पहिया वाहन, 22 कम्प्यूटर डिस्पले, 22 सीपीयू , 22 की बोर्ड, 22 माउस, 22 हेड फोन, 2 रजिस्टर एवं अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियोंने बताया कि कॉल सेंटर पर कम्प्यूटर से टीएफएन पोर्टल के माध्यम से आईबीन सॉफ्टवेयर से कॉल सेंटर पर लगे सिस्टम पर कॉल को लेंड कराया जाता था। कॉल सेंटर पर एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करके खुद को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर सामने वाले की समस्या के समाधान का आश्वासन देता था। कॉल सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी पीडित को बताते हैं कि उनका सिस्टम हैक हो चुका है। आईपी एड्रेस कम्प्रोमाइज्ड हो गया है। समस्या के समाधान के लिए उनके सिस्टक को ऐनी डेस्क सॉफ्टवेयर से जोड़कर उनके सिस्टम में आ रही समस्याओं को ठीक करने के नाम पर एमेक्स, अमेजन, एप्पल, टारगेट, गूगल पेय,गेमस्टोप सेफोरा और नोरस्टोर्म आदि कंपनियों के गिफ्ट कार्ड 100 से 500 डालर कीमत के प्राप्त करते थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह धोखाधड़ी के दौरान यूएस के लोगो के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप, एगूगल वाइस आदि एप पर यूएस के लोगो से पैमेंट कराकर एकाउंट बनाते थे। उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉगआउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लेते है । फिर इन ऐप का उपयोग यह गिरोहअपनी जरूरत के अनुसार यूएस के लोगो को डायरेक्ट कॉल करने के काम मे लिया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. जयन्त उर्फ जितेन्द्र उर्फ उस्मान निवासी- राजपूत चुंगी केहरी मोड थाना ताजगंज आगरा
2. मानिक सिवाच निवासी-जीसी 2 गोवन्त काॅलोनी सिविल लाइन्स रामपुर
3. मोहम्मद साविर निवासी-ग्राम टेगरा थाना महेशी खाना सहेरसा बिहार
4. शिवा कश्यप निवासी म0नं0-319 शिवबिहार करावल नगर दिल्ली 94
5. मोहित ग्रोवर निवासी -12/187 गीता कालोनी दिल्ली 31
6. आदिल रिजवी निवासी नि0- 1/13काँच का पुल किदवई नगर थाना निसाडीगेट मेरठ
7. दिव्यम शर्मा निवासी-4/2461 प्लाट एम 61 बिहारी कालोनी दिल्ली
8. रितिक निवासी-1903 दसवा तल दिव्यांश प्रथम इन्दिरापुरम् गाजियाबाद
9. सक्षम मल्होत्रा निवासी-5 ओल्ड अनारकली नियम लक्ष्मी नारायण मन्दिर थाना कृष्णानगर दिल्ली 51
10. हिमांशु भारद्वाज निवासी-ई 95 भागीरथी बिहार दिल्ली 94
11.रोहित यादव निवासी बी 122 जगतपुरी कृष्णानगर दिल्ली 51
12.अं कुर सोनी निवासी-ई2384 राजाजीपुरम् लखनऊ
13. कैलाश साही निवासी पहलमानपुर तुलसीपुर नेपाल
14. फिरोज आलम निवासी बी ब्लाक जहागीरपुरी बी ब्लाक 674 दिल्ली
15. भुपेन्द्र सिंह यादव निवासी-डी 355 त्रिपाठी इन्कलेव प्रेमनगर द्वितीय खिराडी सुलेमान नगर दिल्ली 86
16. अफरोज खान निवासी सी 106/4 गली नंबर 22 जाकिर नगर ओखला दिल्ली
17. युधिष्ठिर कुमार निवासी एफ 18 / 51 सेक्टर 1 रोहिणी नई दिल्ली
18. मनीष तिवारी निवासी173 त्रिपाठी एन्कलेव प्रेम नगर 2 किराडी सुलेमान नगर दिल्ली 86
19. गौतम सहगल निवासी एन904 आदित्य मेगा सिटी इन्द्रिरापुरम गाजियाबाद
20. यश मक्कड निवासी 11/22 गीता कालोनी थाना गीता कालोनी दिल्ली 110031
21.अनुभव त्यागी निवासी बडा शिवजी मंदिर के पास थाना बिनौली जिला बागपत
22. संजीत निवासी ग्राम व पोस्ट खोरडा तहसील मत्तनहील थाना सहेलवास जिला झज्जर हरियाणा
23. चिन्टू उर्फ चन्द्रपाल अनिवासी ग्राम कलाडी थाना अदमपुर जिला चरखीदादरी हरियाणा
24. नीरज निवासी डी 355 त्रिपाठी एन्कलेव किराणी सुलेमान नगर प्रेम नगर 2 नागलोई दिल्ली
25. नदीम निवासी कांस का पुल थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ
26. शाजिद शहिदी- फरार