कुख्यात सिंहराज भाटी के भतीजे और 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुलैट प्रुफ कार भी बरामद
Police arrested the nephew of notorious Singhraj bhati and a reward of Rs 25 thousand, bullet proof car also recovered.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन ने सुन्दर भाटी गिरोह के कुख्यात सदस्य सिंहराज भाटी के सगे भतीजे और 25 हजार रूपये के ईनामी रवि रामपुर को गिरफ्तार कर लिया है। रवि पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह संगठित अपराध में संलिप्त रहा है। पुलिस ने उसके पास से बुलेट प्रूफ कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी रवि ने बीते साल अगस्त में ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र के ईमलिया गांव में एक मकान के बाहर जमकर फायरिंग की थी। आरोपी रवि और उसके साथी मकान में रहने वाले परिवार के लोगों की हत्या करना चाहते थे। फायरिंग के बाद गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पीडित परिवार ने मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी और सिंहराज भाटी का भतीजा रवि फरार चल रहा था। पुलिस ने रवि की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। बुधवार को अनुसार ईकोटेक-वन कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि रवि ग्रेटर नोएडा में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घरभरा अण्डरपास के करीब संयुक्त कार्रवाई में आरोपी की घेराबंदी कर दी। आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसको दबोच लिया। बता दें कि सिंहराज भाटी वर्तमान में गोरखपुर जेल में बंद है। उसके ऊपर गौतम बुद्ध नगर तथा आसपास के जिलों में कई संगीन मामले दर्ज हैं।