दर्दनाक : छ: महीने की बेटी के साथ मां ने लगाई 16वीं मंजिल से छलांग, दोनों की हुई मौत
Traumatic: Mother jumped from 16th floor with six-month-old daughter, both died
Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक महिला ने अपनी छ: महीने की बेटी के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवली क्षेत्र के लॉ रेजीडेंसी सोसायटी में रहने वाली एक महिला सारिका (33) ने अपनी 6 महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से कूद गई है। महिला का पति प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करता है। गंभीर हालत में मां और बेटी को उपचा के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि सारिका काफी समय से बीमारी से ग्रसित थी। बीमारी के चलते वह तनाव में थी। बिसरख कोतवाली प्रभारी के अनुसार परिजनों से हुई बातचीत से पता चलता है कि महिला ने मानसिक तनाव के चलते बेटी सहित आत्महत्या की है।
