ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सख्त संदेश : अवैध यूनिपोलों को नहींं किया जाएगा बदर्दश्त, शहर में अवैध यूनिपोल के खिलाफ कार्रवाई
Strict message from Greater Noida Authority: Illegal Unipoles will not be tolerated, action will be taken against illegal Unipoles in the city

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध यूनिपोलों के खिलाफ प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार को प्राधिकरण की टीम ने चार यूनिपोल को हटाया। इससे पहले बीते 13 यूनिपोल हटाए गए हैं। प्राधिकरण ने अवैध इन यूनिपोल लगाने वालों पर पांच पांच लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि वीरवार की कार्रवाई की कमान एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने स्वयं अपने हाथों में ली।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोलों की भरमार है। इससे जहां शहर की सड़कों एवं मुख्य स्थानों के आसपास की जगह पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शहर की सुन्दरता पर भी दाग लग रहा है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण को राजस्व की हानि हो रही है। इस बात पर गौर करते हुए प्राधिकण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अर्बन सर्विसेज विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को अवैध यूनिपोल हटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। एसीईओ ने बृहस्पतिवार को चार मूर्ति चौक पर हिंडन ब्रिज के पास, वीवीआईपी होम्स के सामने, 60 मीटर रोड पर गौड़ सिटी मॉल के पास, 60 मीटर रोड पर ही डी मार्ट पुलिस चौकी के सामने लगे चार यूनिपोल को हटाया। एसीईओ ने यूनिपोल हटाने वाली टीम को यूनिपोल हटाने के दौरान यातायात को बाधित न करने और सुरक्षा के लिहाज से सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जहां पर ट्रैफिक का लोड अधिक हो, वहां ऑफ ऑवर में यूनिपोल हटाने के निर्देश दिए गए थे।
पूरे ग्रेटर नोएडा में महज 60 वैध यूनिपोल
अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में करीब 60 यूनिपोल ही वैध लगे हैं, शेष अवैध हैं। एसीईओ ने अवैध यूनिपोल को चिन्हित कर साप्ताहिक अभियान चलाकर इनको हटवाने के निर्देश दिए। एसीईओ ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण के राजस्व का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।