8 साल के मासूम को अमरूद और समोसे का लालच देकर 4 महीने के छोटे भाई का किया अपहरण
Kidnapped 4 month old younger brother by luring 8 year old innocent with guava and samosas

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक अंजान व्यक्तिने 8 साल के मासूम बच्चे को अमरूद और समोसे का लालच देकर उसके 4 महीने के छोटे भाई का अपहरण कर लिया। पीडित परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बच्चे की बरमदगी के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस को प्राथमिक जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाला भगीरथ परिवार सहित ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर वेली के पास स्थित झुग्गियां में रहता है। बीते रविवार शाम को उसका 8 साल का बेटा सुदीप अपने चार महीने के भाई श्याम को गोदी में लेकर सड़क के पास टहल रहा था। तभी एक अंजान व्यक्ति वहां पहुंचा। उसने सुदीप को बहला फुसलाकर अमरूद खाने को दिया। मासूम सुदीप को विश्वास में लेकर अंजान व्यक्तिने सुदीप को 20 रूपया देकर समोसा लाने के लिए कही। उसने सुदीप से अपनी गोद में ले लिया। इस बीच सुदीप समोसा लाने के लिए गया। मौका पाकर अंजान व्यक्ति बच्चों को लेकर एक ऑटो में सवार होकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में सेंट्रल नोएडा एडीशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया का कहना है कि पीडित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी केमरों और ऑटो की जांच कर रही है। पुलिस की चार टीमों का बच्चे की बरामदगी और घटना के अनावरण के लिए गठन किया गया है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।