एनसीआर

समाजवादी पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर में अधिकारी, अपराधी और नेता गठजोड़ का जिक्र कर उठाए सवाल, लोनी विधायक के पत्र को आगे कर सरकार को घेरा

Samajwadi Party raised questions by referring to the alliance of officers, criminals and leaders in Gautam Buddha Nagar, surrounded the government by forwarding the letter of Loni MLA

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी के बीच मची अन्‍तर्कलह से विपक्षी दलों को हमलावर होने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए समाजवादी पार्टी ने जिले में अधिकारी, अपराधी और राजनीति‍क गठजोड़ की का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। पार्टी प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी ने इसके लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा अपर मुख्‍य सचिव गृह को लिखे गए पत्र को आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा के श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण के बाद तेजी से घटनाक्रम बदला। मामले में लखनऊ को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। मामले का राजनीतिकरण शुरू हुआ। त्‍यागी समाज द्वारा पूरे घटनाक्रम के लिए स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा को जिम्‍मेवार ठहराते हुए विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया। मामले में भाजपा की गुटबाजी को पूरे प्रकरण को तूल देने के लिए जिम्‍मेवार ठहराया गया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा इस पूरे मामले में जिले के एक बड़े अधिकारी को जिम्‍मेवार ठहराते हुए अधिकारी, अपराधी एवं राजनीतिक गठजोड़ का आरोप लगाते हुए मामले की जांच के लिए अपर मुख्‍य सचिव गृह को पत्र लिखकर जांच की मांग की। नंदकिशोर गुर्जर का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब विरोधी दल इस पत्र को लेकर उत्‍तर प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने में जुट गए हैं।

सपा प्रवक्‍ता ने लोनी विधायक के पत्र को लेकर किया ट्वीट

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ से सवाल कर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्‍होंने लिखा है कि माननीय मुख्‍यमंत्री जी नोएडा में आम चर्चा है कि आपके चहेते एक बड़े पुलिस अधिकारी यहां राजनीति, बिजनेश और अपराधिक गिरोहों को संचालित कर रहे हैं। राजकुमार भाटी ने साथ में लोनी विधायक के पत्र को भी पोस्‍ट किया है।

स्‍क्रैप के कारोबार पर साधा निशाना

राजकुमार भाटी ने अपने ट्वीट में जिले के पुलिस अधिकारी पर गंभीर आराेप लगाते हुए निशाना साधाा है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि कम्‍पनियों में कबाड़ और लेबर के ठेके इन्‍हीं अधिकारी के इशारे पर मिलते हैं। उन्‍होंने जिले में पूरी प्रशासनिक व्‍यवस्‍था पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ से सवाल करते हुए लिखा है कि अब तो आपके विधायक तक यह पत्र लिखकर यह आरोप लगा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button