ग्रेटर नोएडा जोन

किसानों की टयूबेलों से चोरी हो रही थी विद्युत मोटर, जानिए कौन दे रहा था घटनाओं को अंजाम ?

Electric motor was being stolen from farmers' tubes, know who was executing the incidents?

Panchayat 24 : रबूपुरा पुलिस ने एक अन्‍तर्राज्‍यीय विद्युत मोटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरेाह के 5 सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्‍जे से पुलिस ने 11 खुली, टूटी तथा चालू हालत वाली विद्युत मोटर, तमंचा, जिंदा कारतूस, 2 चाकू, कई स्‍थानों से चोरी किए गए रिफ्लेक्‍स वॉल, 4 इंच बॉल, 1 समरसेविल की खुली मोटर, 5 फ्लैंन्च 4 इंची बोर, 4 छोटी टूटी विद्युत मोटर, 14 छोटी विद्युत मोटरों के आरमेचर, पाँच छोटे बडे विद्युत के अल्ट्रानेटर, तीन लोहे के पाईप, 1 आक्सीजन सिलेण्डर इन्स्ट्रूमेंट सहित, गैस कटर के, एक इलेक्ट्रिक कांटा एवं विद्युत मोटर को खोलने, तोडने और काटने के यन्त्र,  20,100 रूपये की नकदी सहित मे प्रयुक्त गाडी महिन्द्रा पिकअप बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में क्षेत्र में हुई 3 घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जिन्‍हें बाद में जिला कारागार भेज दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानाकरी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली पुलिस बीते बुधवार देर शाम मिर्जापुर कट के पास गश्‍त एवं वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिस को एक महिन्‍द्रा पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी में कई लोग सवार थे। पुलिस ने गाड़ी चालक को जांच के लिए गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस ने गाड़ी सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा पता करना चाहा कि देर रात इतनी संख्‍या में सभी लोग कहां जा रहे हैं। इनके जवाबों से पुलिस का शक गहरा गया। सख्‍ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह विद्युत मोटर चोरी गिरोह के सदस्‍य हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर इनके घरों से चोरी किया गया भारी सामान बरामद किया। आरोपियों की पहचान राजाा, रहीश, भूरी उर्फ अशरफ और ताहिर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी जेवर कस्‍बे के रहने वाले हैं। वहीं एक आरोपी की पहचान दानिश निवासी जिला बुलन्‍दशहर के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर क्षेत्र में कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

जिला बदर आरोपी भी आरोपियों में शामिल

रबूपुरा कोतवाली पुलिस द्वारा बीते बुधवार देर शाम विद्युत मोटर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में एक जिला बदर आरोपी राजा बाबू भी है। विशेष न्‍यायालय पुलिस आयुक्‍त मुख्‍यालय के आदेश पर बीते 21 जून को आरोपी को जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद आरोपी जिले की सीमा में ही घूम रहा था। इसके चलते आरोपी पर गुण्‍डा एक्‍ट में मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button