नोएडा जोन

श्रीकांत त्‍यागी की मेरठ में गिरफ्तारी हई या सरेंड़र, नोएडा के एक एसीपी की पूरे प्रकरण में रही अहम भूमिका

Shrikant Tyagi was arrested or surrendered in Meerut, an ACP from Noida played an important role in the whole episode.

Panchayat 24 : नोएडा के सेक्‍टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्‍स हाऊसिंग सोसायटी प्रकरण पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। घटना के लगभग चार दिन बाद मुख्‍य आरोपी श्रीकांत त्‍यागी की मेरठ से गिफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने चैन की सांस ली है। लेकिन श्रीकांत त्‍यागी की गिरफ्तारी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि मेरठ में श्रीकांत त्‍यागी को गिरफ्तार किया गया या फिर उसने सरेंडर किया हे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस से आंख मिचौली खेल रहे श्रीकांत त्‍यागी ने मेरठ में एक मकान में पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इस पूरे प्रकरण में नोएडा पुलिस के एक एसीपी की अहम भूमिका बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार श्रीकांत त्‍यागी को गिरफ्तार किय गया है।  उसे पुलिस मेरठ से नोएडा लेकर जा रही है। हीं, पुलिस ने बीते सोमवार श्रीकांत की एक फार्च्‍यूनर कार भी बरामद की है जो किसी अन्‍य व्‍यक्ति के नाम पर रजिस्‍टर्ड है।

बता दें कि श्रीकांत त्‍यागी की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस पर लखनऊ से लगातार दबाव बढ़ रहा था। मुख्‍यमंत्री द्वारा मामले पर सीधी नजर रखी जा रही थी। ऐसे में नोएडा पुलिस के लिए जल्‍द से जल्‍द श्रीकांत त्‍यागी की गिरफ्तारी कर पुलिस की साख को बचाने का भारी दबाव था। । पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार सिंह ने श्रीकांत त्‍यागी की गिरफ्तरी के लिए आठ टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमें उत्‍तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेष तथा अन्‍य स्‍थनों पर भी दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस लखनऊ भी आरोपी की तलाश में पहुंची थी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। बीते सोमवार देर रात पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्‍य मिले थे जिनसे पता चल रहा था कि श्रीकांत यादव मेरठ और सहारनपुर क्षेत्र में है।

टोल प्‍लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्‍वीर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरार श्रीकांत त्‍यागी के बारे में पहली लीड पुलिस को बीती 7 अगस्‍त को परतापुर क्षेत्र में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे पर एक टोल प्‍लाजा के सीसीटीवी कैमरे से हाथ लगी। यहां से श्रीकांत मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित श्रद्धापुरी के एक मकान में रूका था। श्रीकांत त्‍यागी को पूरे प्रकरण की पल पल की जानकारी हो रही थी। वह कुछ अन्‍य लोगों के भी सम्‍पर्क में भी था। बताया जा रहा है कि मेरठ के वेस्‍टर्न कचहरी रोड़ पर स्थित त्‍यागी हॉस्‍टल में होने वाली त्‍यागी समाज की महापंचायत में भी शामिल होने वाला था। उसका इरादा सरेंडर करने का था। इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहा था।

श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी के मोबाइल से मिली बड़ी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत त्‍यागी अलग अलग नंबरों से पत्‍नी अनु त्‍यागी, वकील और कुछ अन्‍य लोगों से बातें कर रहा था। उन्‍हीं से उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी मिल रही थी। पुलिस ने श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसके मोाबइल की कॉल डिटेल में मिले कुछ नम्‍बरों की जांच की। इसी से श्रीकांत के मेरठ में होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी और पुलिस श्रीकांत त्‍यागी तक पहुंच गई।

मेरठ के श्रद्धापुरी से पकड़ा गया श्रीकांत त्‍यागी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सोमवार सुबह मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित श्रद्धापुरी स्थित एक मकान से श्रीकांत त्‍यागी को गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस मकान से श्रीकांत त्‍यागी को पुलिस ने पकड़ा है, वह नोएडा पुलिस के एक एसीपी के परिचित का बताया जा रहा है। इन्‍ही एसीपी ने श्रीकांत के करीबी लोगों को उसके सरेंडर के लिए राजी किया था। इसके बाद श्रीकांत को इस मकान पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button