फ्रॉड : एयरपोर्ट के करीब जमीन दिलाने के नाम पर हड़प ली 4 करोड़ की कारें, जमीन मांगने पर मिल रही धमकी, पुलिस जांच में जुटी
fraud : Cars worth 4 crores were grabbed in the name of getting land near the airport, getting threats on asking for land, police engaged in investigation
Panchayat24 : प्राइम लोकेशन की जमीन पाने पाने के चक्कर में लोग बिना कुछ सोचो समझे लोग मोटी रकम जमीन में निवेश कर रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट बनने की घोषणा के बाद से जिले में ऐसे बहुत से मामले प्रकाश में आए हैं। एक ऐसा ही मामला फिर से प्रकाश में आया है, जहां दिल्ली के एक कारोबारी से जेवर एयरपोर्ट के करीब जमीन दिलाने के नाम पर उससे 4 करोड़ की लग्जरी कारें ले ली। कारोबारी अब जमीन देने की बात कह रहा है तो जमीन के बादले उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दनकौर पुलिस का कहना है कि मामल उनके संज्ञान में अया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार कवलजीत सिंह दिल्ली में गाडियों के स्पेयर पार्ट्स बेचने का कारोबार करते हैं। साल 2020 में कवलजीत सिंह की मुलाकात दनकौर क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले आरोपियों से हुई। रामपुर गांव के आरोपियों का कारोबारी के पास काफी आना जाना शुरू हो गया। इनके माध्यम से पीडित कारोबारी को दनकौर तथा जेवर के आसपास हो रहे विकास के बारे में पता चलने लगा। जेवर एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में हो रहे बदलाव की कहानी इन लोगों द्वारा पीडित को बताई जाने लगी।
दोनों पक्षों के बीच इस दौरान काफी विश्वास एक दूसरे पर बढ़ गया। इस दौरान आरोपियों ने पीडित से लग्जरी कार दिलाने की बात कही। पीडित ने इन्हें 26 लाख की एक कार दिलवा दी। आरोपियों ने जल्द ही कार की कीमत का भुगतान करने की बात कही, लेकिन काफी समय तक रकम का भुगतान नहीं किया। पीडित ने जब रकम की मांग की तो आरोपियों ने रकम के बदले जेवर एयरपोर्ट के आसपास 60 बीघा जमीन देने की बात कही। जमीन की कीमत अधिक होने के कारण आरोपियों ने पीडित से अन्य कारों की मांग की। ऐसा करके आरोपियों ने लगभग चार करोड़ कीमत की कारें पीडितसे ले ली।
पीडित ने जब आरोपियों से जमीन के बारे में पूछा तो उसे कोई संतुष्टि भरा जवाब नहींं मिला। पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी हे। पीडित ने दनकौर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधामोहन सिंह का कहना है कि पुलिस दोनों के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है। पुलिस इस एग्रीमेंट की जांच कर रही है।