ग्रेटर नोएडा जोन

दुखद : सांडों की भिड़ंत में निजी कम्‍पनी कर्मचारी की मौत

Tragic: Death of a private company employee in a collision with bulls

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह आपस में लड़ रहे दो सांडों ने एक निजी कम्‍पनी कर्मचारी के अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पीडित गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्‍पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से कौशांबी निवासी राजेन्‍द्र सिंह (35) ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में किराए र रहता थाफ वह एक निजी कम्‍पनी में नौकरी करता था। सोमवार सुबह गांव लगभग 6 बजे कुलेसरा पुश्‍ता के पास दो सांड लड़ रहे थे। राजेंद्र अपने एक साथी के साथ कंपनी ने नाइट ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह कुलेसरा गांव के पुश्ता के पास पहुंचे, एक सांड तेजी से दौड़ता हुआ आया और राजेंद्र सिंह को उठाकर सड़क पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्‍तावेजों के आधार पर शिनाख्‍त कर परिजनों को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button