डीजीएम की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन करेगा एक कमेटी का गठन
NTPC will constitute a committee to find out the cause of death of DGM
Panchayat24 : दादरी स्थित एनटीपीसी में डीजीएम के पद पर कार्यरत सतीश कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। सूचना पर पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने एक कमेटी का गठन का निर्णय लिया है।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, मूलरूप से बनारस के रहने वाले सतीश कुमार एनटीपीसी दादरी में कोयला विभाग में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। वह शुक्रवार सुबह घर से डयूटी के लिए निकले थे। रोज की तरह लगभग 11:30 बजे वह घर पर खाना खाने के लिए आते थे शुक्रवार को जब वह खाना खाने घर पर नही पहुंचे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। परिजन चिंतित हो गए। मामले की सूचना उनके साथियों को दी गई। काफी तलाशी के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया। एनटीपीसी तथा पुलिस द्वारा उनकी तलाशी में अभियान चलाया गया। लगभग आठ घंटे बाद उनका शव एनटीपीसी के कूलिंग स्टेज-2 कूलिंग टावर में पड़ा मिला। पास में ही उनकी कार खड़ी हुई थी। कार के शीशे भी खुले हुए थे।
काम का दबाव था मौत की वजह ?
जानकारी मिल रही है कि पिछलें कुछ समय से सतीश कुमार पर काम का काफी दबाव था। बताया जाता है कि वह कोयला विभाग के विभागध्यक्ष थे। यह यह एक अहम विभाग है। यह भी पता चला है कि विभाग में पहले से ही कर्मचारियों की संख्या कम थी। ऐसे में विभाग के कुछ समय पूर्व कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया था जिसके बाद काम का दबाव बहुत बहुत अधिक बढ़ गया था। यह भी पता लगा है कि उन्होंने आला अधिकारियों के सामने यह बात रखी थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इस अभी किसी भी बात को अंतिम सत्य मानना जल्दबाजी होगी। मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। अभी यह कहना कि यह हत्या है अथवा आत्म हत्या, जल्दबाजी हेागी। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस की जांच की दिशा बहुत हद तक तय हो जाएगी।
दुख की घड़ी में हम पीडित परिवार के साथ है : एनटीपीसी
एनटीपीसी की जनसूचना अधिकारी रिबेका गेर्राड ने इस संबंध में एनटीपीसी का अधिकारिक बयान जारी किया है। एनटीपीसी प्रबंधन ने सतीश कुमार की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख जताया है। एनटीपीसी ने कहा है कि दुख की इस घड़ी मेुं एनटीपीसी प्रबंधन, अधिकारी तथा कर्मचारी दुखी हैं। पीडित परिवार को एनटीपीसी परिवार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी ने एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया है जो इस दुखद घटना के कारणों की जांच करेगी।