ग्रेटर नोएडा जोन

रेस्‍टोरेंट पर अवैध रूप से बेची जा रही थी विदेशी शराब, कोरियाई नागरिक सहित दो गिरफ्तार

Foreign liquor was being sold illegally at the restaurant, two arrested including Korean nationals

Panchayat24 : शहर में स्थित कू हाऊस रेस्‍टोरेंट पर अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कोरियाई नागरिक भी शामिल हैं। मौके से पुलिस ने कोरियाई ब्राण्‍ड बीयर की 72 बोतल, सात पेटी बीयारबीयर और 18 बोतल शराब सहित कुल 102 बोतल बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को कोर्ट में पेश    किया। मामला सेक्‍टर बीटा-दो थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार सेक्‍टर चाई-3 में कू हाऊस नाम से एक रेस्‍टोरेंट संचालित किया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि रेस्‍टोरेंट पर अवैध तरीके से विदेशी शराब बेची जा रही हे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेस्‍टोरेंट संचालक एवं मैनेजर सांगशू कू निवासी कोरिया ओर भारतीय सहयोगी नन्‍हे यादव निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। नन्‍हें यादव वर्तमानमें ग्रेटर नोएडा में ही रह रहा था। बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में चीनी नागरिकों द्वारा घरभरा में अवैध तरीके से एक गेस्‍टहाउस में चीनी स्‍लीपर सेल के रूप में काम किया जा रहा था। इसके बाद कोरियाई नागरिक के रेंस्‍टोरेंट में इस तरह की गतिविधि चौकाने वाली है।

 

Related Articles

Back to top button