कूडे का नहीं किया निस्तारण, अर्थकॉन सोसायटी पर 10 हजार का जुर्मााना
Earthcon Society fined Rs 10,000 for not disposing of garbage
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने घरेलू वेस्ट का उचित प्रबंधन न करने पर अर्थकॉन यूनिवर्सल सोसाइटी पर 10,200 रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की यह रकम तीन कार्य दिवस में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने यहां के कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। जनस्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित तौर पर इसका मुआयने के दौरान सेक्टर एक स्थित अर्थकॉन यूनिवर्सल सोसाइटी का मुआयना किया। सोसाइटी से निकलने वाले कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं मिला जो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 का उल्लंघन है। इसके चलते टीम ने सोसाइटी पर 10,200 रुपये का जुर्माना लगाया है। चेतावनी दी है कि अगर कूड़े का उचित प्रबंधन जल्द न किया गया तो लीजडीड की शर्तों के अनुसार और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रहडी पटरी वालों के डस्टबीन भी हुई जांच, 21 सौ का जुर्माना
प्राधिकरण ने इधर-उधर कूड़ा फेंक रहे रेहड़ी- पटरी वालों से डस्टबिन के इस्तेमाल करने के लिए अभियान चला रखा है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने टेकजोन फोर में रेहड़ी पटरी वालों पर भी 2100 रुपये का जुर्माना लगाया है। डस्टबिन न रखने और कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर यह कार्रवाई की गई है।