उत्तर प्रदेश

दर्दनाक : दो डबल डेकर बसों की भिड़ंत में 9 की मौत, 30 से अधिक घायल

Traumatic: 9 killed, more than 30 injured in two double decker buses

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश में सोमवार तड़के एक डबलडेकर बस ने पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़ी दूसरी डबल डेकर बस में डक्‍कर मार दी। भीषण भिड़ंत में दोंनों बसों के परखच्‍चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में मृतकों की संख्‍या  बढ़ सकती है। मामला बाराबंकी जिले का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मी‍डिया रिपोर्ट के अनुसा बिहार के जिला सीतामढ़ी के पुपरी कस्‍बे से बीते रविवार देर शाम  एक वॉल्‍वों बस दिल्‍ली के लिए निकली थी। सोमवार तड़के बस उत्‍तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर पहुंची थी। लगभग 4:30 बजे बस बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेन्‍द्रपुर मदराह गांव के पास पहुंची थी। तड़के का समय होने के कारण अधिकांश सवारी बस में सोयी हुई थी। यहां पहले से ही एक और वोल्‍वों बस एक्‍सप्रेस-वे के किनारे खड़ी हुई थी। बस में सवार लोग नाश्‍ते के लिए पास में ही स्थित एक कैंटीन में गए हुए थे। यह बस भी बिहार से दिल्‍ली के लिए जा रही थी। अचानक वोल्‍वों बस ने एक्‍सप्रेस-वे किनारे खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी। घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है। लेकिन माना जा रहा है कि वोल्‍वो बस तेज गति में थी। चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंतित्र हो गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर जतया दुख

दर्दनाक घटना पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख प्रकट किया है। मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्‍यंंतदुखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने और घायलों के समुचित उपचार हेतू निर्देश दिए गए हैं। प्रभू श्रीराम दिवंगत आत्‍मवाओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ प्रदान करे।

 

 

Related Articles

Back to top button