सड़क हादसे में कार सवार 8 बारातियों की जिंदा जलकर मौत, जानिए कहां हुआ दर्दनाक हादसा ?
8 wedding guests in a car burnt to death in a road accident, know where the tragic accident happened?

Panchayat 24 : बीते शनिवार देर रात सड़क हादसे में एक कार सवार आठ बारातियों की जलकर मौत हो गई। परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर लोट रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। हादसा इतना भयानक था कि सभी कार सवार लोग राख के ढेर में तब्दील हो गए। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला बरेली के भोजीपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान के अनुसार बरेली-नैलीताल हाईवे पर भोजीपुरा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दभौरा गांव के करीब एक अर्टिका कार और डंपर में टक्कर हो गई। हादसे में कार में भीषण आग लग गई। पुलिस के अनुसार सड़क पर कार के टायरों के निशानों से पता चल रहा है कि कार अपनी साइड से दूसरी साइड पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई थी। इसी बीच सामने से आ रहे एक डंपर से टकर गई। कार लगभग 30 मीटर दूर तक खिची हुई चली गई। इस दौरान कार में आग भी लग गई थी। सेंट्रल लॉक के लॉक हो जाने के कारण कार की खिड़कियां और सीशे भी नहीं खुल सके।
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग बरेली एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे। सभी शादी समारोह से वापस अपने गांव बहेड़ी लौट रहे थे। सर्दी का मौसम होने के कारण पास के गांव के लोगों को हादसे के बारे में समय पर पता नहीं चल सका। कार में तेज उठती आग की लपटों को देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर काबू पाया। एसएएपी ने बताया कि कार से सात व्यस्क और एक बच्चे का शव निकाला गया। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है। यातायात पुलिस ने कार और डंपर को क्रेन की मदद से सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारू किया।