दादरी विधानसभा

4 महिलाओं सहित 8 नाईजीरियाई नागरिक नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तातार

8 Nigerian citizens including 4 women arrested with drugs

Panchayat24 : सेक्‍टर ओमक्रॉन-1 में पुलिस ने 4 नाईजीरियाई महिलाओं और 4 पुरूषों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने नशा किया हुआ था और जमकर हंगामा कर रहे थे। इनके साथ पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मथुरापुर गांव के पास सेक्‍टर ओमीक्रॉन-1 में कुछ विदेशी नागरिक पार्टी करने के नाम पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। आसपास के लोगों को इससे परेशानी हो रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग कर रहे सभी लोगों को समझाया, लेकिन उन्‍होंने पुलिस की बात नहीं मानी। सभी नशे की हालत में थे। पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया और सोसायटी के फ्लेट संख्‍या बी-40 से 171 टीन बीयर, 28 बोतल व्हिस्की अग्रेजी शराब, 380 ग्राम अवैध गांजा, 710 ग्राम अवैध नशीला पाऊडर बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के वीजा और पासपोर्ट की भी जांच कर रही है।

नहीं ली गई थी पार्टी की अनुमति

पुलिस के अनुसार इन लोगों के द्वारा बाकायदा पूरा माहौल बनाकर पार्टी की जा रही थी। इन्‍होंने पार्टी के लिए किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई बार इस तरह की पार्टियों का आयोजन कर चुके हें। इन पार्टियों में अवैध तौर पर नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button