होली चाइल्ड एकेडमी में देशभक्ति के रंग में डूबा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
79th Independence Day celebrations were immersed in the colours of patriotism at Holy Child Academy

Panchayat 24 (दादरी) : रेलवे रोड स्थित होली चाइल्ड एकेडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे विद्यालय एन. के. शर्मा ने संपन्न किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर. पी. शर्मा और प्रबंधन समिति के सदस्य एस. के. सिंह भी मंच पर उपस्थित रहकर ध्वजारोहरण में उनका साथ दिया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम समारोह का प्रमुख आकर्षण रहे। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से देश प्रेम की भावना को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान एन. के. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “देशभक्ति केवल युद्धभूमि तक सीमित नहीं, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाना, पौधरोपण और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन भी सच्ची देश सेवा है।” स्कूल के अध्यापकों द्वारा भी कार्यक्रम के दौरान प्रेरणादायी देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।
एस. के. सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए कहा “अब यह जिम्मेदारी भावी पीढ़ी की है कि वह इस आजादी को संजोए और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाए।” शिक्षकों की टीम ने भी गीतों और संदेशों के माध्यम से बच्चों को देश प्रेम का महत्व बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना और तिरंगे के रंगों ने विशेष उत्सव का माहौल बना दिया। अरुण कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, रेखा रानी, विनीता सिंह, हेमलता शिशोदिया, अंजू शर्मा, प्रवीण भाटिया, रेनू कुलश्रेष्ठ, पूजा गर्ग, निशा शर्मा, रजनी सिंह समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।