हवेलिया वलेन्सिया होम्स में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
76th Independence Day celebrated with gaiety at Havelia Valencia Homes
Panchayat24 : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है। लोग जश्न ए आजादी को हर्षोल्लास के साथ मन रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हवेलिया वलेन्सिया होम्स हाऊसिंग सोसायटी में हर्षोल्लास के साथ देश की आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
सोसासयटी में सबसे पहले परंपरागत तरीके से राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराया गया। राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद बच्चों ने मनमोहक कला कृतियाँ प्रस्तुत कीं। इनमें फ़ैन्सी ड्रेस, लोक गीत के साथ वोकल म्यूज़िक, गिटार वादन एवं हारमोनियम द्वारा बच्चों ने देश भक्ति का भाव प्रस्तुत कर बांध दिया । बुज़ुर्गों एवं युवाओं ने कविताएँ और देश भक्ति के गीत सुनाए। इस मौके पर सभी आयु वर्ग के लिए दौड़ का भी सफल आयोजन किया गया। अंत में पुरस्कार वितारण के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष तौर पर महिला शक्ति ने अहम योगदान दिया। इनमें निक्की सिंह, छबी यादव, सरिता महतो, नीति त्रेहान, वर्तिका मेहरा, अर्चना श्रीवास्तव, और स्मित सहित सोसायटी के सभी लोगों का योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए मेंट्नेन्स एजेन्सी-VFS का भी भी सभी ने धन्यवाद किया।