यमुना प्राधिकरण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल को पहली अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फ्लाइट शुरू करने के पीछे छिपी है विशेष कहानी

There is a special story behind starting the first international flight on 17th April at Noida International Airport

Panchayat 24 : किसी बड़े उद्देश्‍य की प्राप्ति को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए कई बार उप‍लब्धि को किसी महापुरूष, स्‍थान या फिर किसी अन्‍य को समर्पित कर दिया जाता है। यीडा (यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखकर कुछ ऐसा ही करने का काम किया गया है। हालांकि अभी तक दो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली अंतराष्‍ट्रीय उड़ान शुरू होने के लिए दो तारीखों को संशोधित किया जा चुका है। नई तारीख के रूप में 17 अप्रेल 2025 को चुना गया है। इस तारीख को पहली उड़ान शुरू करने के पीछे कहानी छिपी हुई है।

बता दें कि यीडा एवं निआल के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुई बैठक में भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) की संयुक्‍त बैठक में 17 अप्रैल को सर्वसम्‍मति से पहली उडान के लिए चुना गया है। ऐसा करके एक साथ दो बड़ी उपलब्धियों को एक साथ यादगार बनाने की सोच है।

दरअसल, 17 अप्रैल नोएडा प्राधिकरण का स्‍थापना दिवस भी है। नोएा की स्‍थापना 17 अप्रैल 1976 को उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्‍तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम द्वारा की गई थी। यदि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उडा़न 17 अप्रैल को शुरू हो जाती है तो नोएडा स्‍थापना दिवस और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान का जश्‍न हर साल एक साथ मनाया जाएगी। इससे जश्‍न की खुशी दोहरी हो जाएगी।

अभी तक दो बार एयरपोर्ट से पहली उडान की तारीख बदले जाने के बाद एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ा कोई भी व्‍यक्ति एवं संस्‍था नहीं चाहेगी कि अब किसी भी परिस्थिति में इस तारीख में कोई बदलाव किया जाए। यही कारण है कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य रात दिन युद्धस्‍तर पर चल रहा है। बहरहाल, हम भी अब यही उम्‍मीद करते हैं कि एयरपोर्ट निर्माण अपनी तय तारीख पर बनकर तैयार हो जाए जिससे निर्धारित तारीख को उडान शुरू हो सके और दो जिले की दो बड़ी उपलब्धियों को भविष्‍य में एक साथ याद किया जाए।

Related Articles

Back to top button