राष्ट्रीय

दुखद : सड़क हादसे में सेना के 7 जवानों की मौत, कई घायल

Tragic: 7 army soldiers killed in road accident, many injured

Panchayat24.com : भारतीय सेना की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 26 जवान सवार थे। 19 जवान हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरन्‍त सेना, स्‍थानीय पुलिस और सेना के जवानों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।  सभी घायल जवानों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। अभी हादसे के कारणों का स्‍पष्‍ट तौर पर पता नहीं चल सका है। घटना लद्दाख के तुरतुक सेक्‍टर की है।

हालांकि मीडियो रिपोर्ट की माने तो लेह पुलिस का कहना है कि  चालकअहमद शाह का बस से नियंत्रण हट जाने की वजह से बस (JK10 6245) लारगिब, पछतांग के पास सड़क से लगभग 80-90 फुट नीचे श्योक नदी में गिर गई। घायलों को वायुमार्ग के रास्‍ते चांदीमंदिर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में नुब्रा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुरतुक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि 26 सैनिकों की टीम वाहन से परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी।

मीडिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद तेजी से बचाव अभियान चलाया गया। जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया।  लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर वेस्टर्न कमांड भी भेजा जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हादसे में घायल हुए जवानों को उपचार के लिए हरियाणा स्थित पंचकुला कमांड अस्‍पताल लाया गया है।

रक्षामंत्री ने टिवीट कर दी जानकारी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने टिवीट में कहा है कि लद्दाख में हमारे बहादुर भारतीय सेना के जवानोंं की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। हम अपने देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भूल सकते। शोक संतृप्‍त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍स्‍थ्‍य लाभ के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। उन्‍होंने एक अन्‍य टिवीट में कहा कि मेरी सेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडे से बात हुई है जिन्‍होंने मुझे स्थिति से अवगत कराया है। सेना घायल जवानों की हर संभव मदद कर रही है।

प्रधान मंत्री ने जताया दुख

सड़क हादसे में जवानों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”लद्दाख में बस दुर्घटना की सूचना सुनकर बहुत दुखी हूं, जिसमें वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद की जा रही है।”

Related Articles

Back to top button