उत्तर प्रदेशजेवर विधानसभा

रबूपुरा राजकीय महाविद्याय में फिल्‍म, एविएशन और डिफेंस सहित 6 विषयों में होगी पढ़ाई, विवि से मिली अंतिम मंजूरी

In Rabupura Government College, there will be studies in 6 subjects including film, aviation and defense, final approval from the university

Panchayat 24 : जेवर क्षेत्र का पीढियों का सपना आखिर साकार होने जा रहा है। रबपुरा स्थित नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को फिल्‍म, एविएशन और डिफेंस जैसे अत्‍याधुनिक और महत्‍वपूर्ण विषयों में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं क्षेत्र के छात्र बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे परम्‍परागत विषयों में भी पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। गुरूवार को मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विवि में आयोजित हुई विद्वत परिषद की बैठक में इस पर अन्तिम मुहर भी लग गई। बैठक में कई अन्‍य अहम निर्णय भी लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। इसके अतिरिक्‍त बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, प्रो. भूपेंद्र संह, प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. एनसी लोहनी, डॉ. प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

अप्रैल के महीने में राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करती चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की टीम।
फोटो धीरेन्‍द्र सिंह की फेसबुक वॉल से लिया गया है।

बता दें कि बीते 25 अप्रैल को रबूपुरा कस्बे में बनकर लगभग तैयार हो चुके राजकीय विद्यालय का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एक टीम ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था। टीम में चांसलर, रजिस्ट्रार और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

दरअसल, स्‍थानीय विधायक धीरेन्‍द्र सिंह ने साल 2018 में जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कराई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद आज यह महाविद्यालय बनकर तैयार हो गया है। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई माह में शुरू होने वाले 2022-2023 के सत्र में यहा पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button