शर्मनाक : वर्ल्ड कप में भारत की हार पर देश की कृषि यूनिवर्सिटी में मनाया गया जश्न, सात छात्र गिरफ्तार
Shameful: India's defeat in the World Cup celebrated in the country's agricultural university, seven students arrested

Panchayat 24 : क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रलिया के हाथों भारत की हार देश के करोड़ों क्रिकेट एवं खेल प्रेमियों को कभी नहीं भूले जाने वाली याद दे गई है। यह भारतीय टीम की इस हार से देशवासियों को काफी दुख हुआ था। लेकिन देश की कृषि यूनिवर्सिटी में भरतीय क्रिकेट टीम की इस हार पर कुछ छात्रों ने जश्न मनाया। इतना ही नहीं इन छात्रों ने भारत विरोधी आपत्तिजनक नारे भी लगाए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2023 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। फाइनल मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी बार क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में हरा दिया। इससे भारतीय खेल प्रेमियों का दिल टूट गया। जम्मु एवं कश्मीर स्थित शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के कुछ छात्रों ने बीते सोमवार को भारत की इस हार पर जमकर जश्न मनाया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक गैर स्थानीय छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शिकायतकर्ता छात्र के अनुसार आरोपी छात्रों ने उसको और उसके दोस्तों को ऐसा करने पर आपत्ति जताने पर धमकी भी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तौकीर भट, मोहसिन फारूक वानी, आसिफ गुलजार वार, उमर नजीर डार, सैयद खालिद बुखारी, समीर राशिद मीर और उबैद अहमद के रूप में की है।