अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशयमुना प्राधिकरण

चीन की तर्ज पर नोएडा एयरपोर्ट के समीप विकसित होगी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड सिटी, वैश्विक व्यापार का नया केंद्र बनेगा यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र

Following the Chinese model, an international trade city will be developed near Noida Airport, making the Yamuna Expressway region a new hub for global trade.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास ‘यीवू-स्टाइल इंटरनेशनल ट्रेड सिटी’ विकसित करने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में आकार लेगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की इस परियोजना में बड़ी रूचि है। इसके पीछे एक ही छत के नीचे सुपर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की सुपर मार्केट बसाने का उद्देश्‍य है। इससे ग्राहक को कम समय में बेहतर उत्‍पाद मुहैया होंगें। वहीं, देशी उत्‍पादों को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मंच भी मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री से विचार विचार विमर्श के बाद यीडा ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। परियोजना को मूर्त स्‍वरूप देने के लिए अर्नेस्‍ट एण्‍ड कंसलटेंट को बतौर कंसलटेंट के रूप में जोड़ा गया है। कंसलटेंट एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस परियोजना का उद्देश्‍य अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में भारत की पकड़ को मजबूत करना है। यह महत्‍वाकांक्षी परियोजना किस आधार, पीपीपी मॉडल, निजी अथवा शासकीय योजना के रूप में, कंसलटेंट इसका भी आंकलन करके अपनी रिपोर्ट देंगा। 

यीडा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यीवू अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ट्रेड सिटी का मॉडल चीन के झेंझियांग प्रांत में सबसे पहले विकसित हुआ है। यहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों के लिए जरूरत की सभी आवश्‍यकताओं की वस्‍तुएं उपलब्‍ध होती हैं।आज यह वैश्विक व्‍यापार में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यहां खरीददार एक ही छत के नीचे अपनी जरूरत का सारा बिना किसी परेशानी के सामान खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यहीं से कंटेनर में खरीदा हुआ सामाना लोड होकर खरीददार के ताए हुए पते पर पहुंच जाता है। खरीददारों के मार्गदर्शन के लिए यहां एजेंट भी तैनात रहते हैं। यह एजेंट ग्राहक की जरूरत का सामान खरीदने में मदद करते हैं। चीन का यह अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सुपर मार्केट 3.80 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ बहुमंजिला इमारत है। यह छ: डिस्ट्रिक्‍ट में बंटा हुआ है। 

प्रस्तावित ट्रेड सिटी को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यह देश-विदेश के उत्पादकों, निर्यातकों और खरीदारों के लिए एकीकृत व्यापारिक मंच के रूप में कार्य करे। यहां भारत के विभिन्न राज्यों के उत्पादों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी थोक और खुदरा व्यापार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। परियोजना के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के समीप कई संभावित स्थलों की पहचान की गई है। इनमें सेक्टर-28, 29 और सेक्टर-30, 31 जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जो एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी रखते हैं। भूमि चयन के दौरान भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS), सैटेलाइट इमेजरी और पर्यावरणीय मानकों का गहन अध्ययन किया गया है।

ट्रेड सिटी में अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स सिस्टम, रियल-टाइम ट्रैकिंग, डिजिटल वेयरहाउसिंग और स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के तहत सड़क, रेल और हवाई मार्ग से सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।इसके साथ ही ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा को अपनाते हुए ऊर्जा-सक्षम ढांचे, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह परियोजना न केवल व्यापार को नई गति देगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

निर्माण से लेकर संचालन तक हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। छोटे और मध्यम उद्यमों को वैश्विक बाजार से जोड़ने में भी यह ट्रेड सिटी अहम भूमिका निभाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निकटता के कारण यह ट्रेड सिटी आयात-निर्यात गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बन सकती है। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और उत्तर प्रदेश वैश्विक सप्लाई चेन में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में उभरेगा। यीवू-स्टाइल इंटरनेशनल ट्रेड सिटी’ की यह पहल उत्तर प्रदेश को व्यापार, निवेश और रोजगार के नए युग में प्रवेश कराने वाली साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button