ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरा के सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट परियोजना की बाधा हुई दूर

The obstacle of the solid waste management project of Greater Noida Industrial Development Authority has been removed

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अस्‍तौली में बन रहे सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट परियोजना की राह की बड़ी बाधा को दूर कर लिया है। परियोजना को लेकर कुछ किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा था। सोमवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में अस्‍तौली गांव के 23 किसानों को  जमीन अधिग्रहण के मुआवजा से संबंधित अतिरिक्त प्रतिकर के रूप में 10.35 करोड़ का चेक दिया गया। किसानों को चेक का वितरण स्‍थानीय विधायक धीरेन्‍द्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस सहित अन्य अधिकारीगण और किसान मौजूद रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, अस्तौली गांव में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के लिए 73.0396 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 53.5720 हेक्टेयर, 24 मीटर चौड़ी सड़क हेतु 11.7164 हेक्टेयर तथा 6 प्रतिशत आबादी भूखंड हेतु 2.0470 हेक्टेयर कुल 66.3354 हेक्टेयर भूमि आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जा चुकी है। अस्तौली में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण हेतु मैसर्स एनटीपीसी द्वारा प्लांट स्थापित किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वेस्ट टू बायो सीएनजी 300 टीपीटी एवं वेस्ट टू बायो सीएनजी 50 टीपीटी के कार्य भी आवंटित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button