जन सेवा : जनता की थाली से 289 लोगों ने मिटाई भूख
Public service: 289 people eradicated hunger from the public's plate
Panchayat24.com : रविवार को जनता की थाली से 289 लोगों ने महज पांच रूपये में अपनी भूख मिटाई। साप्ताहिक मुहिम के अन्तर्गत रविवार को एक मूर्ति गोलचक्कर के करीब जनता की थाली कार्यक्रम शुरू किया गया। इस मुहिम के अन्तर्गत जनता की थाली से प्रभावित होकर लोगों ने अपनी इच्छा से लोगों को खाना खिलाया।
नेफोवा उपाध्यक्ष विकाश कटियार बताया कि नेफोवा की इस मुहिम से लोग लगातार जुड़ रहे हैं। कई लोग अब अपने सालगिरह या अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आसपास की सोसाइटियों के निवासियों के साथ ही दूसरे शहरों एवँ राज्यों में रहने वाले लोग भी इस मुहीम में सहयोग कर रहे हैं। रविवार को जनता की थाली कार्यक्रम स्प्रिंग मीडोज क्रिकेट टीम (स्प्रिंग वॉरियर्स) और जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया के सहयोग से संचालित किया गया। आज की थाली में मात्र 5 रूपये में आलू टमाटर, चावल, रसगुल्ले और अचार रखा गया था। जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया ने अपने बेटे राम सिसोदिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त किया और बेटे के साथ खुद मौजूद रहकर खाने में रसगुल्ले बाँटे। जनता की थाली का खाना इकोविलेज-2 स्थित किचेन में स्वच्छ वातावरण में बनाया जाता है जिसे बाँटने के लिए एकमूर्ति पर लाया जाता है। आज के जनता की थाली कार्यक्रम के खाना वितरण के दौरान सुरेंद्र सिंह, अवनीश वर्मा, श्रीकांत, डिंपल सिसोदिया, राम सिसोदिया, अजय सिंह, शीला, रोहन, खुशी, संगीता, रिंकू प्रसाद, ऋषि गोयल और ज्योति जैसवाल उपस्थित रहे।