12 करोड़ किसान लाभार्थियों को जल्द मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ। जानिए किस तारीख तक आएगी 11वीं किस्त
12 crore farmer beneficiaries will soon get the benefit of PM Kisan Yojana. Know by which date the 11th installment will come
Panchayat24.com : देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ शीघ्र मिलेगा। योजना की 11वीं किस्त को किसानों के खातों में भेजने की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। यदि किसी किसान ने अपना खाता ईकेवाईसी नहीं कराया है तो योजना की किस्त पाने में मुश्किल हो सकती है। बता दें कि सरकार ने 11वीं किस्त किसानों के खातों में भेजने की तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने e-KYC की प्रकिया अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में 31 मई तक जिन किसानों की ईकेवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। इसके अतिरिक्त अगर परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर ऐसा किसान हो जिसे सालाना दस हजार रूपये पेंशन मिलती हो तो ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।