समाजवादी पार्टी ने जिला एवं विधानसभा प्रभारियों को हटाया, पंचायत और विधानसभा चुनाव से पूर्व लोगों को मिलेंगी अहम जिम्मेवारियां

Panchayat 24 (लखनऊ) : उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठनात्मक स्तर पर अहम फैसला लेते हुए सभी जिला एवं विधानसभा के प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अध्यक्ष के निर्देश पर आदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन में नए सिरे से प्रभारियों की तैनाती की जाएगी। पार्टी के फैसले के बाद अभी तक पार्टी में जिला और विधानसभा प्रभारियों के पदों पर लम्बे समय से जमे बैठे लोगों में मायूसी हाथ लगी है, वहीं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को अपने लिए अवसर के रूप में देख रहें हैं.
सूत्रों के अनुसार, सपा ने इस कदम के जरिए संगठन को और मजबूत करने की रणनीति बनाई है। पार्टी अब नए जिलों और विधानसभा प्रभारियों को जल्द ही जिम्मेदारी सौंपेगी, ताकि जमीनी स्तर पर बूथ से लेकर विधानसभा तक पार्टी की पकड़ और मज़बूत हो सके।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच समय रहते संगठनात्मक बदलाव करना बेहद ज़रूरी है। इसीलिए पुराने प्रभारियों को हटाकर नए चेहरे लाने की तैयारी की जा रही है, जिन्हें पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव तक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी।