विधानसभा सत्र में सीएम योगी का सपा पर तीखा प्रहार, कहा- सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावा
CM Yogi made a sharp attack on SP in the assembly session, said- SP's belief in democracy is just a pretense

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा शासन में व्यापारियों पर हुए अत्याचार, गुंडा टैक्स और विकास विरोधी राजनीति को लेकर पार्टी को आड़े हाथों लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावे का है। उन्होंने गोरखपुर, संभल और बहराइच में सपा की नकारात्मक राजनीति पर सवाल उठाए। गोरखपुर विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना ऐतिहासिक बाजारों को जोड़ते हुए कंजेशन और अवैध कब्जों से राहत दिलाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।
माता प्रसाद पांडेय पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सपा को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि पार्टी ने कभी स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास को प्राथमिकता नहीं दी।
सीएम योगी ने कहा कि सपा शासन में मासूम बच्चे इन्सेफेलाइटिस से मरते थे, जबकि भाजपा सरकार ने उसे नियंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष के दौरे का विरोध किया क्योंकि सपा काल में उन्हें भय और गुंडा टैक्स का सामना करना पड़ा था।
संभल में सपा शासन के दौरान हुए ‘नग्न तांडव’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है। सीएम ने स्पष्ट किया कि सपा हर जगह विकास विरोधी भूमिका में रही है।
#YogiAdityanath, #SamajwadiParty, #UPPolitics, #CMYogiRoars, #GorakhpurCorridor, #SambhalRow, #UPMonsoonSession, #BJPvsSP, #UttarPradesh