सेंट्रल नोएडा जोन

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : पति और चार बच्‍चों को छोड़ महिला ने प्रेमी संग किया था डेढ साल की बच्‍ची को अगवा

Big success for police: A woman had left her husband and four children and kidnapped her one and half year old daughter with her lover

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डेढ साल की बच्‍ची को अगवा करने वाली महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मासूम बच्‍चाी को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी महिला अपने पति और चार बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी संग ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में पति पत्‍नी की तरह रह रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया। डीसीपी सेंट्रल ने बच्‍ची को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्‍थी के अनुसार बिसरख कोतवाली पर बीते 18 मार्च को डेढ साल की बच्‍चे के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस ने बच्‍ची की मां ने बताया कि गौर सिटी में साफ सफाई का काम करने वाली रेनू और दिनेश उसकी बेटी को अगवा कर किसी अज्ञात स्‍थान पर ले गए हैं। पीडिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर बच्‍ची की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। एक कैमरे में पुलिस को एक पुरूष और एक महिला बच्‍ची को ले जाते हुए दिखाई दिए। दोनों की पहचान दिनेश निवासी हाथरस और रेनू निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई। दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित शाहबेरी में किराए के मकान में रह रहे थे।

आठ टीमों ने बच्‍ची की तलाश में तीन राज्‍यों के कई स्‍थानों पर चलाया तलाशी अभियान

पुलिस की शुरूआ‍ती जांच में पता चला कि रेनू और दिनेश पूर्व में ईंट भट्टों पर ईंट बनाने का काम करते थे। बच्‍ची की तलाश में पुलिस की आठ टीमों ने उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद, अलीगढ़, कासगंज और संत कबीरनगर सहित हरियाणा के रेवाड़ी, राजस्‍थान के भिवाणी और माजरी क्षेत्रों में स्थित ईंट भट्टों पर तलाशी अभियान चलाया। गुप्‍त सूचना से पता चला कि भिवााणी के खोडी में स्थित एक ईंट भट्टे पर एक छोटी बच्‍ची को लेकर आए हैं। वह नोएडा से अपना सामान लेने के लिए नोएडा जाने वाले हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेनू और उसके प्रेमी दिनेश को बिसरख कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पति और चार बच्‍चों को छोड़ रेनू को हुआ बेटे की उम्र के युवक से प्रेम, घर छोड़कर पहुंचे ग्रेटर नोएडा

डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में पता चला कि रेनू (44) की शादी राजवीर (50) निवासी अलीगढ़  के साथ  25 साल पूर्व हुई थी। रेनू की मुलाकात देवर की शादी में चार साल पूर्व दिनेश (28) से हुई। दोनों के प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। रेनू अपने पति राजवीर और चार बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी दिनेश के साथ काम की तलाश में ग्रेटर नोएडा आ गए। रेनू और राजवीर के बड़े बच्‍चे की उम्र 22 वर्ष और छोटे बच्‍चे की उम्र 10 साल है। दोनों गौर14जी एवेन्‍यू गौर सिटी में घरों में साफ सफाई का काम करते थे।

प्रेमी से नहीं हुआ बच्‍चा पैदा तो मिलकर रची बच्‍ची को अगवा करने की साजिश

डीसीपी के अनुसार आरोपी महिला रेनू और उसका प्रेमी दिनेश पीडिता से परिचित थे। दोनों का उसके घर पर आना जाना था। दिनेश से रेनू को कोई बच्‍चा पैदा नहीं हुआ। दोनों ने संतान सुख के लिए बच्‍ची के अपहरण की योजना बनाई। मौका पाकर 16 मार्च को बच्‍ची को अगवा कर लिया। पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल और सिम तोड़ दी। दोनों बच्‍चों को लेकर हरियाणा में एक ईंट भट्टे पर जाकर रहने लगे। आरोपी बच्‍ची को एक झुग्‍गी में छिपाकर रखते थे।

Related Articles

Back to top button