टविन टावर ध्वस्तीकरण मामला : कितनी सफाई से पूरी प्रक्रिया, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी

Panchayat24 : नोएडा के सेक्टर-93 स्थित टविन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगामी 28 अगस्त को गिराया जाएगा। इस काम में लगी सभी एजेंसियां अपनी जिम्मेवारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। आगामी रविवार को सभी एजेंसियों के सामुहिक प्रयास से टविन टावरों को ध्वस्त किया जाएगा। लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि इन दोनों इमारतों को कितनी सफाई से ध्वस्त किया जाता है। इसके पीछे इमारतों को ध्वस्त होने के बाद उत्पन्न होने वाले हालात हैं। इसके लिए हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है।
इन विभागों के जिम्मे होगी पूरी व्यवस्था
दोनों इमारतों को गिराए जाने की पूरी व्यवस्था में जल विभाग पूरे क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने की व्यवस्था को देखेगा। आपदा प्रबंधन के काम को एनडीआरएफ की टीम एवं चिकित्सकीय समन्वय स्थापित करेगा। एमरोल्ड कोर्ट और एसटीएस विलेज सोसायटियों के सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, और धूल को नियंत्रित करने के लिए 4 स्मॉग गन की व्यवस्था कराना होगा। इसके अतिरिक्त इसमें प्राधिकरण के उद्यान विभाग, नियोजन, नोएडा ट्रैफिक सेल, जन स्वास्थ्य विभाग, सिविल, प्रचार प्रसार मीडिया , जल विभाग और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने ड्यूटी चार्ट जारी किया है। इस प्रक्रिया में 10 जोनल प्रभारी और 13 सेक्टर प्रभारी बनाए गए है। सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड के आसपास नौ स्थानों पर इन सभी को तैनात किया जाएगा।
एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे
डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने बताया कि टविन टावरों को गिराए जाने के दौरान आसास की सड़कों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे को एक घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। यदि धूल अधिक समय तक वातावरण में घुली रहती है तो इस समय सीमा को अधिक समय तक बढ़ाया जा सकता है।
400 से अधिक पुलिसकर्मी होंगे मौके पर मौजूद
डीसीपी नोएडा सेंट्रल राजेश एस का कहना है कि दोनों इमारतों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान 400 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे। एनडीआरएफ की टीम के साथ 8 एम्बुलेंस और 4 फायर टेंडर भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 3 अस्पतालों में बेड भी आरक्षित किए जाएंगे। यदि आवश्यकता पड़ती है तो ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।
फ्लैट्स को खाली कराने की समय सीमा रविवार सुबह 7 बजे तक
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि टविन टावरों को गिराने से पूर्व फ्लैट को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है। फ्लैटस को खाली कराने की इस प्रक्रिया की समय सीमा रविवार सुबह 7 बजे तक है। इन दोनों टावरों में लगभग तीन हजार से अधिक गाडियां हैं। किसी भी तरह की ट्रेफिक की दिक्कत न हो इसके लिए डीसीपी ट्रेफिक को भी मौके पर तैनात किया जाएगा। दोनों टावरों के बीच हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी।