अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क निर्माण एवं मरम्‍मत को लेकर कर ली पूरी तैयारी, अब स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की बारी ?

Yogi Adityanath has made all the preparations for road construction and repair, now it is the turn of local public representatives?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश में गड्डायुक्‍त सड़कों को गड्डामुक्‍त बनाने और नई सड़कों के निर्माण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्‍होंने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को अपने क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण, सर्विस रोड़ निर्माण बाइपास निर्माण, पुलिया निर्माण एवं सड़कों की मरम्‍मत का प्रस्‍ताव आगामी 15 दिनों में तैयार करने के लिए कहा है। मुख्‍यमंत्री ने जनप्रतिनिधयों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के द्वारा किए गए संवाद में कहा कि गांव, कस्‍बा और शहरों की सड़कों की गुणवत्‍ता बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए सांसद और विधायक विशेष प्रयास करें। सड़कों के कायाकल्‍प में धन की कोई कमी नहीं होगी।

250 लोगों की आबादी तक होगी पक्‍की सड़क

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिध अपने जिले के प्रभारी मंत्री कोर कमेटी की बैठक में संवाद करें। जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक प्रस्‍ताव तैयार करें। जन प्रतिनिधि शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्‍ताव भेजे। इन प्रस्‍तावों पर तुरन्‍त निर्णय होगा। मुख्‍यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यदि किसी माजरे की आबादी महज 250 तक भी है तो वहां पर पक्‍की सड़क का निर्माण होना चाहिए। इन लोगों को भी पक्‍की सड़क का लाभ मिलना चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि धार्मिक, आध्‍यात्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्‍व के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटीके लिए भी पर्याप्‍त बजट रखा गया है। पर्यट को बढावा देने के लिए ऐसे क्षेत्रों की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण किया जाना बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्‍त मुख्‍यमंत्री ने औद्योगिक, लॉजस्टिक पार्क और चीनी मिल के आसपास के क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने पर जोर दिया। जिन तहसील और ब्‍लॉक मुख्‍यालय को डबल लेन की सड़कों से अभी तक नहीं जोड़ा जा सका है, उनका भी प्रस्‍ताव तुरन्‍त दें। इंटरस्‍टेट और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है।
गड्डा मुक्‍त सड़कों का अभियान 10 अक्‍टूबर से होगा शुरू
मुख्‍यमंत्री ने बैठक में स्‍पष्‍ट कर दिया कि उत्‍तर प्रदेश में गड्डा मुक्‍त बनाने का काम आगामी 10 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के भी बात कही।

Related Articles

Back to top button