नोएडा, ग्रेटर नोएडा और और यमुना प्राधिकरण को कड़ी टक्कर देगा पश्चिमी यूपी में बनने वाला नया विकास प्राधिकरण
The new development authority to be formed in western UP will give tough competition to Noida, Greater Noida and Yamuna Authority

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पूंजी निवेश से लेकर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में कई प्राधिकरणों की स्थानपा की है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा और अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार ने खुर्जा और बुलन्दशहर विकास प्राधिकरणों को जोड़कर एक बड़ा प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यना थ ने खुर्जा, बुलन्दशहर और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही जीआईएस महापरियोजना 2031 का प्रस्तुतिकरण देखने के बाद इस फैसले को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में क्षेत्र के समेकित विकास के लिए कई प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं। इनमें औद्योगिक प्राधिकरणों के रूप में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण, और यूपीसीडा सहित कुछ अन्य प्राधिकरणों का नाम प्रमुख है। इन प्राधिकरणों से मिल रहे परिणामों को देखते हुए सरकार ने अलग अलग कार्य कर रहे खुर्जा और बुलन्दशहर को एक रूप में गठित करते हुए बड़ा प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है। इसके पीछे सरकार की सोच है कि इस क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का भरपूर उपयोग किया जाए। दोनों प्राधिकरणों के एक साथ गठित होने के बाद यहां पर कई तरह की आर्थिक, वाणिज्यिक, संस्थागत, औद्योगिक, स्पोर्टस और कन्वेशन सेंटर जैसी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। सरकार का मानना है कि वर्तमान में खुर्जा और बुलन्दशहर विकास प्राधिकरणों में संचालित हो रही आर्थिक, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरूपता है। यह पूरा क्षेत्र जिला बुलंदशहर के अंतर्गत आता है। ऐसे में दीर्घकालीन विकास के लिए इन दोनों विकास प्राधिकरणों को मिलाकर एक बड़े प्राधिकरण के रूप में गठित गरना बेहतर होगा। सरकार ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
देश दुनिया में पहचान बना चुका है खुर्जा का सिरेमिक उद्योग
खुर्जा का सिरेमिक उद्योग वर्तमा में देश और दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। साल 2021 में 23 मिलियन यूएस डॉलर मूल्य के सिरेमिक उत्पाद निर्यात किए गए। इस सेक्टर में अभी बहुत संभावना है। आवश्यकता है कि इससे जुड़े उद्यमियों, शिल्पियों की अपेक्षाओं के अनुसार सुविधाओं का विस्तार किया जाए। उन्हें मार्केट उपलब्ध कराएं। सिरेमिक हाट का निर्माण कराएं।
अवसरों से भरपूर है खुर्जा-बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण
खुर्जा और बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण अवसरों से भरपूर है। इसके पड़ोस में वर्तमान में ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार द्वारा न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 को बसाए जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों प्राधिकरण बुलन्दशहर तथा खुर्जा क्षेत्र को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं। जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बुलन्दशहर और खुर्जा के बेहद करीब हैं। ईस्पर्ट पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न और वेर्स्टन डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर के लिए खुर्जा एक महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में निकट भविष्य में खुर्जा-बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण निर्यात का हब बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार का मानना है कि यहां के पॉटरी उद्योग के उद्यमियों के लिए एक नए इंडस्ट्रियल क्षेत्र का विकास भी किया जाना चाहिए।