उत्तर प्रदेश का बजट पूरी तरह से भ्रामक : इन्दर प्रधान
Uttar Pradesh budget completely misleading: Inder Pradhan
Panchayat24.com : उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगीआदित्यनाथ ने आज अपना 2022-23 के लिए बजट पेश किया। सरकार ने जहां इस बजट को विकासोन्मुख बताया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने इसे भ्रामक बताया है।
गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से जनता को निरश करने वाला है। बजट में पुरानी बातों को हेरफेरकर पेश किया गया है। बजट से केवल जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। कोराेना काल में लोगों ने अपनी आजीविका खोई है। लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। महंगाई ने अलग से आम नागरिक की कमर तोड़कर रख दी है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से बड़े-बड़े दावे किए थे उससे लोग आस लगाए बैठे थे कि सरकार के बजट में उनके लिए कुछ ठोस होगा।
इतना ही नहीं बजट से ना युवाओं के लिए नौकरी है और ना ही किसानों के लिए उनके जीवन को संरक्षित करने के प्रावधान हैं। सरकार इन्ही कल्पनाओं के सहारे लोकसभा चुनाव को साधना चाहती है। बजट के बाद ठगा महसूस कर रही प्रदेश की जनता सरकार से किए गए एक एक झूठे वायदे का हिसाब लेगी।