उत्तर प्रदेश

यूपी एमएलसी चुनाव : भाजपा ने जारी की सात सदस्‍यों की सूची, जानिए गुर्जर समाज से कौन बना उम्‍मीदवार ? सपा की क्‍या रहेगी रणनीति ?

UP MLC Elections: BJP released the list of seven members, know who became the candidate from Gurjar community? What will be the strategy of SP?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व उत्‍तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच एक बार फिर आमना सामना होने जा रहा है। लेकिन सपा के जो तेवर राज्‍यसभा चुनाव के समय दिखाई दे रहे थे, वह अब नहीं दिख रहे हैं। वहीं, भाजपा ने अपने सात एमएलसी उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में एक गुर्जर नेता पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। एमएलसी चुनाव के लिए 4 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 11 मार्च को नामांकन की अंतिम तारीख है। 12 मार्च को नामांकनों की जांच होगी। 14 मार्च को चुनाव कराया जाएगा। 21 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की कुल 13 सीटों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें भाजपा के विजय बहादुर पाठक,  महेन्‍द्र सिंह, अशोक कटारिया, निर्मला पासवान, नवाब बुक्‍कल, मोहसिन रजा, विद्या सागर सोनकर, अशोक धवन, यशवंत और डॉ सरोजनी अग्रवाल के नाम शामिल हैं। वहीं अपना दल (एस) से आशीष पटेल का भी कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है। इसके अतिरिक्‍त बसपा के भीमराव आंबेडकर और सपा के नरेश उत्तम पटेल का कार्यकाल पांच मई को समाप्त हो रहा है।

कांग्रेस के बाद बसपा भी विधान परिषद में हो जाएगी शून्‍य

विधान परिषद में कांग्रेस की स्थिति लगातार शून्‍य बनी हुई है। वर्तमान में बन रहे राजनीतिक समीकरणों के आधार पर बसपा भी शून्‍य की स्थिति में पहुंच जाएगी। 13 सीटों में से भाजपा 10 सीटें और सपा 3 सीटें जीतने की स्थिति में है। यदि भाजपा तीन सीटें अपने सहयोगी दलों, राष्‍ट्रीय लोकदल, सुभासपा और अना दल (सोनेलाल पटेल) के लिए छोड़ेगी।

राज्‍यसभा चुनाव से अनुभव लेकर चौथा सदस्‍य नहीं उतारेगी सपा

हाल ही में संपन्‍न हुए राज्‍य सभा चुनाव में एक अतिरिक्‍त उम्‍मीदवार जिताने के चक्‍कर में समाजवादी पार्टी में फूट पड़ गई थी। पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिससे पार्टी का तीसरा उम्‍मीदवार चुनाव हार गया था। ऐसे में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर अतिरिक्‍त जोखिम उठाना नहीं चाहती है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए तीन उम्‍मीदवारों को उतारने की घोषणा कर दी है। एक एमएलसी सीट के लिए बहुमत का आंकड़ा 29 होगा। कांग्रेस और सपा के सदस्‍य मिलाकर सपा के पास 110 का जुगाड़ है। ऐसे में सपा के तीन उम्‍मीदवार आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। यदि चौथा उम्‍मीदवार लेकर समाजवादी पार्टी आती है तो उसको 6 विधायकों के समर्थन की और जरूरत पड़ेगी। जो आसान नहीं दिख रहा है। वहीं, भाजपा और सहयोगी दलों की संख्‍या मिला दी जाए तो यह आंकड़ा मिलकर 284 बैठता है और उसको 10 उम्‍मीदवार जिताने के लिए 290 के आंकड़े की जरूरत होगी। ऐसे में वह इस आंकड़े को आसानी से प्राप्‍त करती हुई दिखाती है। यदि भाजपा 10 और सपा 3 उम्‍मीदवार उतारती है तो चुनाव आसानी से संपन्‍न हो जाएगा। यदि भाजपा या फिर सपा अतिरिक्‍त प्रत्‍याशी उतारती है तो कुछ खेल हो सकता है। हालांकि भाजपा को इस बार अतिरिक्‍त उम्‍मीदवार को जिता पाना आसान नहीं होगा।

कौन होंगे भाजपा के उम्‍मीदवार ?

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पूर्व होने जा रहे उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों के लिए प्रदेश उपाध्‍यक्ष विजय बहादुर पाठक, पूर्व मंत्री तथा मध्‍य प्रदेश के प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह और पूर्व मंत्री अशोक कटियार को लगातार दूसरी बार विधान परिषद सदस्‍य बनाया है। वहीं, प्रदेश उपाध्‍यक्ष मोहित बेनिवाल, प्रदेश उपाध्‍यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेन्‍द्र सिंह और झांसी के पूर्व मेयर रामतीरथ सिंघल को उम्‍मीदवार बनाया है। भाजपा ने गुर्जर समाज के प्रतिनिधि के रूप में एक बार फिर से अशोक कटियार पर ही भरोसा जताया है।

https://x.com/DrDevendraShar7/status/1766528629687632325?s=20

 

Related Articles

Back to top button