गाज़ियाबाद

सपने सच होते देखने का समय : ट्रायल के लिए दुहाई स्थित टेस्टिंग यार्ड पहुंची देश की पहली रीजनल रैपिड रेल

Time to see dreams come true: Country's first Regional Rapid Rail reached Testing Yard at Duhai for trial

Panchayat24 : कभी विदेशी हाईस्‍पीड़ ट्रेनों को फिल्‍मी पर्दे पर देखकर एक तरफ मन रोमांचित होता था तो मन में एक सवाल यह भी उठता था कि क्‍या कभी ऐसा भी दिन आएगा जब भारत में भी ऐसे यातायात के संसाधन मुहैया होंगे। अपने ही देश में हाईस्‍पीड ट्रेन की यात्रा करना एक सपने ही होता था, लेकिन अब यह सपना हकीकत की जमीन पर उतर गया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अगस्‍त माह में हम देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का ट्रायल रनअप देखेंगे। यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं होगा।

दरअसल, देश की पहली रीजनील रैपिड़ रेल के लिए पहले चरण का ट्रेक बनकर लगभग तैयार हो चुका है। यह ट्रेक दिल्‍ली मेरठ रोड पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच तैयार किया गया है। इसकी लम्‍बाई लगभग 17 किमी है। रैपिड़ रेल के ट्रायल को अगस्‍त तक करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसके लिए सभी तैयारियां अन्तिम चरण में है। ट्रायल के लिए ट्रेन दुहाई स्थित टेस्टिंग यार्ड में पहुंच चुकी हे। ट्रेन को ट्रायल के लिए तैयार करने और स्‍टार्ट करने का काम ट्रेन को बनाने वाली कम्‍पनी एलस्‍टॉन के गुजरात स्थित प्‍लांट के इंजीनयिर करेंगे। बता दें कि एनसीआरटी के अधिकारियों का कहना है कि रीजन रैपिड रेल का पहले चरण का संचालन साल 2023 से हर हाल में शुरू करने का लक्ष्‍य है।

तीन चरणों में तैयार होगा रीजनल रैपिड रेल का पूरा ट्रेक

दिल्‍ली के सराय काले खांं से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाने वाला रैपिड रेल का यह ट्रेक लगभग 82 किमी का होगा। इस हाई स्‍पीड ट्रेन के इस रूट को तीन चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में इस रूट पर साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का संचालन साल 2023 में शुरू होगा जबकि दुहाई से मेरठ के शताब्‍दी नगर तक के रूट पर रैपिड़ रेल का संचालन साल 2024 तक और शताब्‍दी साल 2025 में इस पूरे रूट पर हाई स्‍पीड रेपिड रेल का संचालन शुरू होगा। इस पूरे कॉरिडोर पर दुहाई और मोदीपुरम में दो डिपो बनाए गए हैं।

गुजरात स्थित सांवली प्‍लांट से जल्‍द आएंगी और ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के सांंवली में हाई स्‍पीड़ रीजनी रैपिड़ रेल के लिए अतिरिक्‍त ट्रेनों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिल्‍ली गाजियाबाद कॉरिडोर पर कुल 30 रैपिड रेल चलाई जाएंगी जबकि 10 ट्रेनें मेरठ दुहाई कॉरिडोर पर चलाई जाएंगी।  आवश्‍यकता पड़ने पर इनकी संख्‍या बढ़ाई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीआरटी के प्रवक्‍ता पुनीत वत्‍स का कहना है कि जल्‍द ही और ट्रेनों को भी गुजरात प्‍लांट से यहां भेजने का काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि अभी तक टेस्टिंग ट्रायल के लिए एक ट्रेन ही यहां आई है।

 

Related Articles

Back to top button