सेंट्रल नोएडा जोन

युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सोशल मीडिया पर लिखा- मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं, सूरजपुर पुलिस ने बचाई जान, कारण जानकर चौक जाएंगे आप !

The young man took a horrifying step, wrote on social media- I am committing suicide, Surajpur police saved his life, you will be shocked to know the reason!

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में एक अजब गजम मामला प्रकाश में आया है। एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं। यह पोस्‍ट गौतम बुद्ध नगर पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम को भी मिली। सोशल मीडिया टीम ने तुरन्‍त पोस्‍ट करने वाले की पहचान कर ली। सूरजपुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूरजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली। पुलिस ने युवक को अच्‍छी तरह समझाया। उसकी काउंसलिंग की। युवक द्वारा आत्‍महत्‍या किए जाने की बड़ी ही विचित्र वजह सामने आई है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत एक युवक परिवार सहित रह रहा है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बीते शनिवार देर शाम उसने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट करते हुए लिखा कि मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं। यह पोस्‍ट जैसे गौतम बुद्ध नगर पुलिस की सोशल मीडिया सेल सेल टीम के पास पहुंची, तुरन्‍त ही इस पोस्‍ट की लोकेशन की जांच शुरू कर दी। लोकेशन सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत पता चली। सूरजपुर पुलिस को मामले की सूचना देते हुए लोकेशन शेयर की गई। सूरजपुर पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर युवक को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि यह युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह काफी परेशान था। इसी के चलते उसने उसने आत्‍महत्‍या करने की पोस्‍ट इंस्टाग्राम पर डाली थी। पुलिस द्वारा युवक से वार्ता करते हुए समझाने पर युवक की मानसिक स्थिति शांत हुई और उसने भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना कारित न करने का आश्वासन दिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा युवक के परिजनों से भी फोन पर वार्तालाप करते हुए उनको युवक की मानसिक स्थिति से अवगया कराया गया है। सूरजपुर पुलिस की तत्परता पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

युवक ने इस लिए लिया था आत्‍महत्‍या का खौफनाक निर्णय

पता चला है कि यह युवक एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसने युवती के साने अपने प्रेम का इजहार किया था। इसके बावजूद युवती कोई प्रतिक्रया नहीं दे रही थी। एकतरफा प्रेम में कामयाबी नहीं मिलने के कारण वह युवक काफी परेशान था। इसके कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। शनिवार देर शाम उसने एकतरफा प्रेम में असफल होने पर आत्‍महत्‍या का खौफनाक निर्णय लिया। गनमीत रही कि उसकी सोशल मीडिया पोस्‍ट गौतम बुद्ध नगर पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम को मिल गई और पुलिस की तत्‍परता से उसकी जान बच गई।

डीसीपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम की घोषणा की

सोशल मीडिया पर युवक के आत्महत्या करने संबधी पोस्ट डालने की सूचना प्राप्त होने पर सोशल मीडिया सेल और  सूरजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की जान बचाई गई।इसके बाद उसकी काउंसलिंग करते हुए मानसिक दशा ठीक करने पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा मीडिया सेल टीम व सूरजपुर कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button