कॉलोनाइजरों के कब्जे से मुक्त कराई डूब क्षेत्र की जमीन, प्राधिकरण की अपील, लोग सस्ते प्लाट के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं
The land of the submerged area freed from the possession of the colonizers, the appeal of the authority, people should not trap their hard earned money in the cheap plot
Panchayat24 : बिसरख के पास हिंडन के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चल गया। काॅलोनाइजर इस जमीन पर अवैध काॅलोनी काट रहे थे। प्राधिकरण ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दे दी है।
क्या है पूरा मामला ?
प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि बिसरख क्षेत्र में 26,620 वर्ग मीटर जमीन को काॅलोनाइजर काॅलोनी काटकर कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम शरदपाल, तहसीलदार जितेंद्र गौतम, परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक प्रबंधक राम किशन, प्रबंधक चरण सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इंस्पेक्टर अजय कुमार, चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह सहित टीम दो जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच गई।
प्राधिकरण के दोनों बुलडोजरों ने लगभग दो घंटे में अवैध निर्माण को ढहा दिया। प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण ढहाने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सम्बन्धित थाने में तहरीर भी दे दी गई है। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सस्ते रिहायश के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई इन कालोनाइजरों के चंगुल में न फंसाएं।