नोएडा जोन

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह को क्‍यों कहना पड़ा, शहरी क्षेत्रों में यातायात के नियमों का हो रहा पालन, ग्रामीण क्षेत्रों में चुनौती शेष ?

Why did Police Commissioner Laxmi Singh have to say that traffic rules are being followed in urban areas, but the challenge remains in rural areas

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिले के शहरी क्षेत्रों में ट्रेफिक पुलिस के प्रयास रंग ला रहे हैं। इन क्षेत्रों में नागरिक यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। हर गली, नुक्‍कड़ और चोराहे पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी की तैनाती के साथ जागरूक कार्यक्रमों का यह मिलाजुला परिणाम है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन कराना पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है। यह बात गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने नोएडा सेक्‍टर-108 स्थित कार्यालय पर यातायात माह-2024 एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहीं। लक्ष्‍मी सिंह ने दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्‍होंने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्‍या है पूरा मामला ?

यातायात माह-2024 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रेफिक कर्मियों की सराहना की। साथ ही उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों शहरी क्षेत्रों की तरह से यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन चलाना, बाइक पर दो से अधिक लोग सवार होना, बिना हेलमेट बाइक चलाना, तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाना और मनमाने तरीके से सड़क पार करने जैसी बुरी आदतों को लोगों ने दुर्भाग्‍य से सभ्‍य समाज और नागरिक संस्‍कृति का हिस्‍सा बना लिया है। नागरिकों द्वारा सड़क पर अवैध कटों का शॉर्टकट विकल्‍पों के रूप में प्रयोग किया जाना हादसों का कारण बन रहा है। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्‍ट का प्रयोग करने में लोग शर्म अथवा असुविधा महसूस करते हैं। इसमें कई मासूम लोग भी अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ट्रेफिक पुलिस द्वारा जिस तरह से ग्रीन कॉरिडोर बनाने में सराह‍नीय काम किया है। कुछ इसी तरह से संकल्पित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों का पालन कराना होगा। यह सामुहिक प्रयासों से ही संभव होगा।

पुलिस कमिश्नर ने ट्रेफिक पुलिस को दिया नया लक्ष्‍य 

उन्‍होंने कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों, एनजीओ, शहर के नागरिकों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए यातायात जागरूकता, प्रवर्तन और ट्रेफिक वॉलिएंटरर्स की मदद से जागरूक किया जाए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात नियमों को पालन कराने में जारी एक रिपोर्ट में गौतम बुद्ध नगर पुलिस को उच्‍च स्‍थान मिला है। उन्‍होंने ट्रेफिक पुलिस को नया लक्ष्‍य देते हुए कहा कि वह उम्‍मीद करती हैं कि अगले साल यातायात माह-2025 तक और अधिक शानदार प्रयास कर इस रैंक में सुधार किया जाएगा। यह सभी के मिलेजुले प्रयासों से ही संभव हैं। इस मौके पर यातायात नियमों से जागरूक करने वाले एक नाटक को भी प्रस्‍तुत किया गया। कार्यक्र में टांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, विभिन्न आर0डब्लू0ए व डी.डी.आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों एवं विभिन्न एनजीओ तथा नुक्कड नाटक (यमराज) के कलाकारों सहित गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्‍य

इस यातायात माह को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों, वाहन चालकों आदि को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्‍यम से लोगों को जागरूक कर सडक दुर्घटनाओं में होने वाली जानमाल की क्षति में अप्रत्याशित कमी लाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button