ग्रेटर नोएडा जोन

दादरी क्षेत्र के एक गांव में छुपे थे 40 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी, नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

Two accused who had committed more than 40 crimes were hiding in a village in Dadri area, Noida police caught them after an encounter

Panchayat 24 : दिल्‍ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में 40 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को सेक्‍टर-24 कोतवाली पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया है जबकि दूसरे को तलाशी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी दादरी क्षेत्र के एक गांव में छिपकर वारदतों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, घटना में प्रयोग की गई चोरी की बाइक, सोने एवं चांदी के कीमती आभूषण, 31 हजार रूपये नकद और एक सब्‍बल भी बरामद किया हे।

क्‍या है पूरा मामला ?     

नोएडा पुलिस के अनुसार सेक्‍टर-56 टी पाइंट के पास पुलिस चे‍किंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में विजय सिंह उर्फ अजूबा उर्फ ढाबा निवासी परानी त्रिलोकपुरी नई दिल्‍ली को घायल अवस्‍था में गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके एक अन्‍य साथी शिवम निवासी नेपाल को तलाशी अभियान के दोरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों का काफी लंबा अपराधिक इतिहास है। वह दिल्‍ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों आरोपी वर्तमान में दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई  बील अकबरपुर गांव में भाटी होटल के पास रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पॉश सेक्‍टरों एवं इलाकों को अपना निशाना बनाते थे। दिन में रैकी करके ऐसे घरों की तलाश करते थे जहां ताला लगा होता था। मौका मिलते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी घटनास्‍थल के आसपास के भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर बाइक खड़ी करके पैदल ही रैकी करते थे। यदि किसी को उन पर शक होता था तो वह स्‍वयं को रेस्‍टोरेंट और ढाबों पर काम करने वाला बताकर बच निकलते थे।

Related Articles

Back to top button