नोएडा जोन

मुठभेड़ : अन्‍तर्राज्‍यीय बदमाश को लगी गोली, आरोपी राहगीरों को निशाना बनाकर करता था लूटपाट

Encounter: Inter-state miscreant shot, accused used to loot by targeting passers-by

Panchayat24.com : पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवर शाम को मुठभेड़ हुई मुठभेड़ मेंं एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए करीब के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी 2017 से वारदातों को अंजाम दे रहा था। मामला नोएडा की सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।

नोएडा पुलिस क्षेत्र में जांच एवं तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे सेक्‍टर-54 के जंगल में घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान जुबैर निवासी सुन्‍दर नगरी दिल्‍ली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्‍जे से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह बाइक गाजियाबाद के विजय नगर से चोरी हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button