ग्रेटर नोएडा जोन

सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर मंडलायुक्‍त सख्‍त, कहा परोपकार के कार्य में भी सिंगल यूज प्‍लास्टिक का प्रयोग नहीं होना चाहिए

Mandalayukt strict regarding ban on single use plastic, said single use plastic should not be used even in charity work

Panchayat24: उत्‍तर प्रदेश सरकार के आहवान पर प्रदेश भर में सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर मेरठ मंडलायुक्‍त और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह काफी सख्‍त नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने सघन अभियान चलाकर सिंगल यूज प्‍लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्‍होंने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सिंगल यूज प्‍लास्टिक के प्रयोग पर तत्‍काल रोक लगाई जाए। भले ही परोपकार और पुण्‍य कार्य के नाम पर सड़क किनारे लोग शरबत पिला रहे हो। उस पर भी रोक लगे। उन्‍होंने जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी मैरिज प्लेस चल रहे हैं, अगर वहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है तो तत्काल रोका जाए। उन पर जुर्माना लगाया जाए। इस दौरान सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारीगण व संबंधित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को गुणवत्ता के साथ ही निपटाएं : मंडलायुक्त

मण्‍डलायुक्‍त ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा, या फिर औपचारिकताएं ही निभाई जा रही हैं, यह जानने के लिए मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी निस्तारित शिकायतों में से 5 से 10 फीसदी शिकायतों का रैंडम परीक्षण करेंगे। अगर किसी शिकायत का खानापूर्ति करने के लिए निस्तारित किया गया है तो उससे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को प्राधिकरणों के साथ मिलकर भूमि संबंधित प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिए।

सड़क हादसों पर चिंता जताई

समीक्षा बैठक में मण्‍डलायुक्‍त सुरेन्‍द्र सिंह ने सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों को शीघ्र अपनाने की जरूरत है। अगर कहीं स्पीड ब्रेकर सही से नहीं बने हैं तो उन्हें हटाकर मानकों के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। हाइवे पर खराब होने वाले वाहनों को तत्काल हटाने की सुविधा होनी चाहिए।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जहां भी सड़कें खराब हो रहीं हैं उन पर पैच रिपेयर कराने के बजाय सेंसर पेवर से लेयर चढ़वाई जाए।

आवश्‍यकता होने पर बीमार बच्‍चों को नोएडा के चाइल्‍ड पीजीआई रेफर किय जाए

मंडलायुक्त ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर बीमार बच्चों को नोएडा के चाइल्ड पीजीआई के लिए ही रेफर करें। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। कोरोना के जांच पर फोकस करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न रहने वाले और मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों से सरकारी अस्पतालों के ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड की उपलब्धता और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। मण्‍डलायुक्‍त ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गरीब मरीजों के उपचार के लिए आर्थिक मदद दिलवाने के निर्देश दिए।

गौशाला के गोवंश के लिए अलग रंग के कोड का हो प्रयोग

गोवंशों के देखरेख कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि गोशाला के गोवंशों के लिए अलग कलर कोड अपनाया जाए। जिससे कि पता चल सके कि ये गोशाला की गायें हैं। गोशाला में चारे की व्यवस्था के लिए सरकारी चरागाह पर खेती कराने के निर्देश दिए। सड़कों पर लावारिश मवेशियों की बढ़ती तादात पर नाराजगी जाहिर करते हुए नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। लावारिश मवेशियों को संरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

Related Articles

Back to top button